बिहार के खगड़िया में सोमवार को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का कार्यक्रम है. जिसको लेकर पुलिस अलर्ट पर है. वहीं इसी बीच रविवार की रात यहां कार्यक्रम स्थल से दो किलोमीटर दूर बेखौफ बदमाशों ने मां और बेटे की हत्या कर दी. इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई.
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने पहले 45 साल की फूलों देवी को गोली मारी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाद में उनके बड़े बेटे पंकज कुमार को भी गोली मार दी गई. इसके बाद पंकज पर तेजधार हथियार से हमला भी किया गया. जिससे पंकज की भी मौत हो गई. जबकि बदमाशों के इस हमले में मृतक फूलों देवी का छोटा भाई बाल -बाल बच गया.
यह भी पढ़ें: दो राज्य, दो इनफ्लुएंर्स का मर्डर... जुर्म एक लेकिन कत्ल का तरीका और कातिल का मोटिव दोनों अलग-अलग
मामला पसराहा थाना इलाके के महद्दीपुर का है. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना कि जमीन को लेकर गांव के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था. विवादित जमीन को लेकर पूर्व में भी हत्या हो चुकी है. जिसमें मृतिका फूलों देवी के पति सत्तन सिंह अभियुक्त बने थे और वह अभी फिलहाल जेल में हैं.
मामले में मृतिका की बेटी का कहना है कि पांच की संख्या में बदमाश घर में घुसे और पहले मां की हत्या की. फिर बड़े भाई की जान ले ली. इस दौरान छोटे भाई धीरज कुमार पर भी हमला किया गया. लेकिन वे बाल-बाल बच गए. फिलहाल बवाल की आशंका को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद वेंकटेश जोशी और डिप्टी सीएम का जिस स्थान पर सोमवार को कार्यक्रम होना है, वहां से महज दो किलोमीटर की दूरी पर बेखौफ बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस अधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल का दौरा कर रहे हैं. पुलिस की गतिविधि भी पिछले कई दिनों से बढ़ी है. बावजूद बेखौफ बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया.