scorecardresearch
 

Bihar: पूर्णिया में फर्जी थानेदार ने ग्राम रक्षा दल की भर्ती के नाम पर 300 लोगों से ठगे लाखों रुपये, केस दर्ज

बिहार के पूर्णिया में एक युवक ने फर्जी थानेदार बनकर ग्राम रक्षा दल और होमगार्ड की बहाली के नाम पर करीब 300 लोगों से लाखों रुपये की ठगी की. आरोपी राहुल कुमार साह ने वर्दी पहनकर फर्जी कैंप लगाया और लोगों से पैसे लेकर वर्दी, कार्ड और ड्यूटी तक दिलवाई. मामला सामने आने पर वह फरार हो गया.

Advertisement
X
फर्जी थानेदार बनकर लोगों से ठगी
फर्जी थानेदार बनकर लोगों से ठगी

बिहार के पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. कसबा निवासी राहुल कुमार साह नाम के एक युवक ने खुद को थानेदार बताकर ग्राम रक्षा दल और होमगार्ड में बहाली का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये की ठगी की है.

Advertisement

यह फर्जी कैंप मोहिनी पंचायत के बतौना गांव में चलाया जा रहा था. राहुल वर्दी पहनकर खुद को अधिकारी बताता था. वह लोगों से भर्ती के नाम पर 10 हजार, 15 हजार या ढाई हजार रुपये वसूलता था. बदले में उन्हें पहचान पत्र, वर्दी और ड्यूटी के आदेश तक दिए गए.

थानेदार बताकर लोगों से लाखों की ठगी

इस मामले में पीड़ित संजीव कुमार, नरेश कुमार राय और बबीता सहित कई लोगों ने कसबा थाने में राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. आरोप है कि वह करीब 300 लोगों से रुपये लेकर फरार हो गया.

थाना प्रभारी अजय कुमार अजनबी ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसकी तलाश जारी है. आरोपी के परिजनों ने जल्द सरेंडर करवाने का आश्वासन भी दिया है.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

स्थानीय लोगों के अनुसार राहुल ने मोहिनी पंचायत के मुखिया श्याम सुंदर उरांव से अपने फर्जी कैंप का उद्घाटन भी करवाया था. इससे लोगों को उस पर और अधिक भरोसा हो गया. फिलहाल पुलिस तकनीकी मदद से आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश में लगी है.

(रिपोर्ट- समित कुमार)

Live TV

Advertisement
Advertisement