मध्य प्रदेश में सर्पदंश से मौत के नाम पर सरकारी मुआवजे में करोड़ों का घोटाला हुआ है, जिसमें व्यक्तियों को कागजों पर कई बार मृत दर्शाया गया. सिवनी जिले की केवलारी तहसील में ही 47 लोगों की 279 बार फर्जी मौत दिखाकर ₹11.26 करोड़ की राशि निकाली गई, जिसमें द्वारका बाई के नाम पर 29 बार और श्री राम के नाम पर 30 बार भुगतान हुआ.