scorecardresearch
 

NEET केस में CBI को अब 'बड़ी मछली' की तलाश, एक ही शख्स ने कई राज्यों में कराया पेपर लीक

नीट पेपर केस में सीबीआई अब उस शख्स की तलाश कर रही है, जो पेपर लीक से लेकर सभी राज्यों में उसे फैलाने तक में शामिल था. जांच एजेंसी का मानना है कि यह कोई एक ही शख्स है. इसके लिए CBI कड़ियों से कड़ी जोड़ रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

NEET पेपर लीक केस में अब CBI 'बड़ी मछली' की तलाश में जुट गई है. जांच एजेंसी का मानना है कि NEET का पेपर लीक कराने से लेकर अलग-अलग राज्यों में फैलाने तक का काम किसी एक ही शख्स का है.

जांच एजेंसी (CBI) नीट पेपर लीक केस के सरगना संजीव मुखिया के अलावा NTA से पेपर लीक कराने वाले मुख्य आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. इसके लिए बकायदा आरोपियों के तार से तार जोड़े जा रहे हैं.

संजीव मुखिया के घर पहुंची CBI टीम

दरअसल, CBI को आशंका है कि एक ही शख्स ने NEET का पेपर लीक कर बिहार समेत कई राज्यों में फैलाया. इसी सिलसिले में CBI की टीम बीती रात संजीव मुखिया के नालंदा जिले में स्थित नगरनौसा प्रखंड के गांव में भी पहुंची थी.

सिकंदर यादवेंदु के ठिकाने पर पूछताछ

सीबीआई ने समस्तीपुर के बिथान में सिकंदर यादवेंदु के पैतृक घर जाकर भी जानकारी जुटाई है. इसके अलावा दो अन्य आरोपियों मनीष और आशुतोष के घर पहुंचकर भी CBI ने पूछताछ की है.

चिंटू-मुकेश को आज कस्टडी में लेगी टीम

Advertisement

बता दें कि आज से दो आरोपियों की रिमांड अवधि शुरू हो रही है. सीबीआई आज बेऊर जेल जाकर चिंटू और मुकेश को अपनी कस्टडी में लेगी. सीबीआई को दोनों से पूछताछ के लिए 4 जुलाई तक की रिमांड मिली है.

कुरियर स्टाफ और ई रिक्शा चालक को किया ट्रैक

CBI की एक टीम हजारीबाग में संदेह के घेरे में आए लोगों से पूछताछ कर रही है. CBI ने ब्लू डार्ट कुरियर के स्टाफ और ई रिक्शा के चालक को भी ट्रैक कर लिया है. उनसे भी पूछताछ की जा रही है.

कौन है संजीव मुखिया

संजीव मुखिया का नाम, साल 2010 से कई एग्जाम के पेपर लीक मामले में आता रहा है. संजीव मुखिया पहले बिहार के सबसे बड़े शिक्षा माफिया रंजीत डॉन के साथ काम करता था, फिर उसने खुद अपना गैंग बना लिया. हाल ही में BPSC एग्जाम का पेपर संजीव मुखिया और उसके गैंग ने लीक करवाया था. संजीव का बेटा डॉक्टर शिव कुमार उर्फ बिट्टू बीपीएससी एग्जाम पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुआ था, जो फिलहाल जेल में है. बताया जा रहा है कि संजीव मुखिया के पेपर लीक का गैंग का नेटवर्क बिहार के नालंदा से ऑपरेट करता है और नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है. संजीव मुखिया की पत्नी ममता देवी लोक जन शक्ति पार्टी के टिकट पर 2020 में चुनाव लड़ चुकी है, पहले मुखिया भी रह चुकी हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement