scorecardresearch
 

7 मई की एयरस्ट्राइक के समय बच्ची ने लिया जन्म, घर वालों ने नाम रखा 'सिंदूर'

बिहार के कटिहार से एक सुंदर तस्वीर निकल कर सामने आई है. यहां पाकिस्तान पर भारत की कार्रवाई की सराहना करते हुए एक दंपति ने अपनी नवजात बेटी का नाम ही सिंदूर रख दिया.

Advertisement
X
एयरस्ट्राइस के समय जन्मी बच्ची का नाम रखा 'सिंदूर'
एयरस्ट्राइस के समय जन्मी बच्ची का नाम रखा 'सिंदूर'

भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का अड्डा मुरीदके शामिल है. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 नागरिकों के नरसंहार के दो सप्ताह बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत सैन्य हमले किए गए. आतंकी ठिकानों पर इस हमले से देश ने कई दिन बाद चैन की सांस ली है. 

इसी बीच कटिहार से एक सुंदर तस्वीर निकल कर सामने आई है. यहां भारत की कार्रवाई की सराहना करते हुए एक दंपति ने अपनी नवजात बेटी का नाम ही सिंदूर रख दिया. साफ है कि देश के साथ- साथ नवजात के परिजन भी काफी खुश हैं.

गौरतलब है कि पहलगाम के आतंकी हमले में 26 बेगुनाहों की हत्या के बाद भारत ने पलटवार किया. बुधवार तड़के भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर का जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है. इस हमले का कोडनेम 'ऑपरेशन सिंदूर' था. 

दरअसल बीते 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में घूमने पहुंचे लोगों को अपने आतंक का निशाना बनाया था. उन्होंने वहां 26 लोगों की जान ले ली जिसके बाद से पूरा देश क्रोध में था. जिन लोगों ने अपने पति, बेटे को खोया, उन सभी लोगों ने न्याय की मांग की और आज उनकी इस इच्छा को हमारी सेना ने पूरा कर दिया.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement