बिहार सरकार ने रविवार को कई सीनियर IAS अफसरों का तबादला किया और कुछ को नया जिम्मा भी सौंपा. सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, हरजोत कौर बमरा (IAS-1992), जो अभी समाज कल्याण विभाग की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (ACS) और WCDC की चेयरपर्सन हैं, अब पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग (DEFCC) की ACS बनेंगी.
वहीं, बंदना प्रेयशी (IAS-2003), जो इंडस्ट्रीज और DEFCC की सेक्रेटरी थीं, अब समाज कल्याण विभाग में भेजी गई हैं और साथ ही WCDC की नई चेयरपर्सन भी होंगी.
मिहिर कुमार सिंह (IAS-1993), जो रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के ACS थे, अब इंडस्ट्रीज विभाग के ACS होंगे.
इसके अलावा, सफीना ए. एन. (IAS-1997) को मगध डिवीजन की नई कमिश्नर बनाया गया है और प्रेम सिंह मीणा (IAS-2000) अब रेवेन्यू बोर्ड के एडिशनल मेंबर होंगे.