
देश के सबसे बड़े दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आज सोमवार को कहा कि, कंपनी ने प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर सहयोग करने के लिए अमेरिकी कंपनी जीरो मोटरसाइकिल (Zero Motorcycle) के साथ एक समझौता किया है. हीरो मोटोकॉर्प अब जीरो मोटरसाइकिल के साथ मिलकर प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक्स का निर्माण करेगा. बता दें कि, जीरो मोटरसाइकिल कैलिफोर्निया बेस्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी है, जो कि इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माण क्षेत्र में लंबे समय से काम कर रही है.
बता दें कि, सितंबर 2022 में, हीरो मोटोकॉर्प के बोर्ड ने कैलिफ़ोर्निया बेस्ड ज़ीरो मोटरसाइकिल में 60 मिलियन अमरीकी डालर की इक्विटी निवेश को मंजूरी दी थी. जीरो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल और पावरट्रेन के निर्माण में काफी मशहूर है. हीरो मोटोकॉर्प के अध्यक्ष और सीईओ पवन मुंजाल ने कहा, "हमारे भागीदार के रूप में, हम भारत और हमारे वैश्विक बाजारों में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को तेजी लाने के लिए तत्पर हैं." वहीं जीरो मोटरसाइकल के सीईओ सैम पासचेल ने कहा कि "दोनों कंपनियां दुनिया भर में राइडिंग एक्सपीरिएंस और नए प्रोडक्ट्स को बाजार में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं."
ज़ीरो मोटरसाइकिल की स्थापना साल 2006 में नासा के पूर्व इंजीनियर नील सैकी ने की थी. इसे इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में ग्लोबल लीडर कहा जाता है और वर्तमान में कंपनी जीरो एस और एसआर स्ट्रीट बाइक, एफएक्सएस सुपरमोटो, डीएस और डीएसआर डुअल-स्पोर्ट बाइक, एसआर/एफ और एफएक्स नामक मोटोक्रॉस बाइक सहित कई प्रकार की इलेक्ट्रिक बाइक्स का निर्माण करती है.

हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन के तौर पर Vida ब्रांड के अन्तर्गत पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था. नए समझौते के तहत, ज़ीरो मोटरसाइकिल इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकसित करेगी और हीरो मोटोकॉर्प के निर्माण, सोर्सिंग और मार्केटिंग का लाभ उठाएगी.
हीरो मोटोकॉर्प इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर काफी सजग नज़र आ रहा है. हाल ही में कंपनी ने बेंगलुरु, दिल्ली और जयपुर में अपने सार्वजनिक चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का संचालन भी शुरू किया है, कंपनी ने सार्वजनिक उपयोग के लिए तीन शहरों में लगभग 300 चार्जिंग पॉइंट स्थापित किए हैं. अब इस नए समझौते से हीरो मोटोकॉर्प बेहतर और अत्याधुनिक तकनीक से लैस इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण करेगा, जिसकी बिक्री भारतीय बाजार के साथ ही ग्लोबल मार्केट में भी किया जाएगा.
इंडियन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में अन्य ब्रांडों में एथर, ओला, हीरो इलेक्ट्रिक, बजाज, टीवीएस, ओकिनावा, प्योर ईवी और रिवोल्ट शामिल हैं, जो कि तेजी से नेटवर्क विस्तार में लगे हैं. ग्लोबल कंसल्टेंसी फर्म रेडसीर स्ट्रेटेजी कंसल्टेंट्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेल्स का वाल्यूम 2030 तक 22 मिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है. आने वाले समय में यहां के बाजार में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने वालों के लिए कई बेहतर विकल्प मिलेंगे.