इंडियन मार्केट में 150 सीसी सेग्मेंट काफी मशहूर है, आज हम इसी सेग्मेंट की बाइक सुजुकी जिक्सर 150 नेक्ड का टेस्ट राइड रिव्यू लेकर आए हैं. कंपनी ने इस बाइक को कुछ नए फीचर्स से अपडेट किया है, तो आइये जानते हैं कि आखिर ये बाइक अपने सेग्मेंट में TVS Apache और Yamaha FZ जैसे बाइक्स के मुकाबले कहां ठहरती है.