scorecardresearch
 

भीषण गर्मी में भी ड्राइविंग होगी कूल! पिछली सीट के लिए भी AC वेंट्स के साथ आती हैं ये किफायती कारें

कार ड्राइविंग के समय एयर कंडिशन का बेहतर होना बेहद ही जरूरी होता है, ख़ासकर गर्मी के मौसम में. आज हम आपके लिए ऐसी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं जो न कीमत में किफायती हैं बल्कि इनका केबिन भी बेहतर एयर कंडिशनिंग सिस्टम के चलते ठंडा रहता है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर: Cars with rear AC vents.
सांकेतिक तस्वीर: Cars with rear AC vents.

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है, देश के कई हिस्सों में पारा आसमान छू रहा है. ऐसे में खुले आसमान के नीचे तपती सड़क पर कार ड्राइव करना भी आसान काम नहीं है. कई बार मुश्किलें और भी बढ़ जाती हैं जब आपकी कार का केबिन पूरी तरह से ठंडा न हो रहा हो. आज हम आपके लिए ऐसी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं जो न कीमत में किफायती हैं बल्कि इनका केबिन भी बेहतर एयर कंडिशनिंग सिस्टम के चलते ठंडा रहता है. यहां उन कारों की लिस्ट दी जा रही है जिनमें पिछती पंक्ति यानी कि रियर सीट के यात्रियों के लिए भी एयर कंडिशन (AC) वेंट्स दिए जाते हैं. दिलचस्प बात ये है कि इनकी शुरुआती कीमत महज 6.63 लाख रुपये है. 

5)- Renault Triber: RXT

सबसे पहले हम बात करेंगे रेनो ट्राइबर की, ये सब-फोर मीटर क्रॉसओवर एमपीवी कुल चार वेरिएंट्स में आती है और इसके RXT वेरिएंट में आपको पिछली सीट पर रियर AC वेट मिलता है. इस वेरिएंट की कीमत 7.61 लाख रुपये है. इस कार में कंपनी ने 1-लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है. इसके अलावा ये कार 1-लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है, जिसका इंजन 100PS की पावर जेनरेट करता है.

Hyundai i20
Hyundai i20

4)- Hyundai i20: Magna 

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई की प्रीमियम हैचबैक कार आई20 इस सेग्मेंट की बेस्ट कारों में से एक है. इसके Magna वेरिएंट में आपको पिछली सीट पर रियर AC वेंट मिलता है, जिसकी कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरु होती है. ये कार कुल आठ रंग विकल्प में उपलब्ध है. इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 81.80bhp की पावर और 114.74Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. i20 मैग्ना में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलॉय व्हील्स, फॉग लाइट्स - फ्रंट, फॉग लाइट्स - रियर, पावर विंडोज जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Advertisement

3)- Maruti Dzire: VXI

मारुति सुजुकी डिजायर देश की बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट सेडान कार है. इसके VXI वेरिएंट में कंपनी पिछली सीट पर बैठने वाले यात्रियों के लिए रियर एसी वेंट्स देती है. ये सबसे ज्यादा बेचा जाना वाला वेरिएंट भी है. इसकी कीमत 7.44 लाख रुपये से शुरू होती है. इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 88.50bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. Dzire VXI में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स - फ्रंट, पावर विंडोज रियर, पावर विंडोज फ्रंट जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Hyundai Aura
Hyundai Aura

2)- Hyundai Aura: S

बाजार में मारुति डिजायर के प्रतिद्वंदी के तौर पर हुंडई ऑरा सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कारों में से एक है. इस कार का इंटीरियर और केबिन लोगों को काफी आकर्षित करता है. इस कार के 'S' वेरिएंट आपको रियर AC वेंट्स मिलते हैं, जिसकी कीमत 7.18 लाख रुपये है. इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 81.80bhp की पावर और 113.8Nm का टॉर्क जेनेरट करता है. Hyundai Aura S में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडोज रियर, पावर विंडोज फ्रंट, व्हील कवर, पैसेंजर एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Advertisement
Rear AC Vents
Rear AC Vents

1)- Hyundai Grand i10 Nios: Magna

ये हमारी लिस्ट की सबसे सस्ती कार है, जिसमें रियर एयर कंडिशन AC वेंट्स मिलते हैं. ग्रैंड आई10 नियॉस के मैग्ना वेरिएंट में आपको ये फीचर मिलता है. इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 81.80bhp की पावर और 113.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. Grand i10 Nios Magna में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडोज रियर, पावर विंडोज फ्रंट, व्हील कवर, पैसेंजर एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं. 
 

Advertisement
Advertisement