Priya Saroj-Rinku Singh: प्रिया सरोज का ये Video हो रहा वायरल, सगाई में जमकर कीं डांस, रिंकू सिंह ने दिया साथ

Rinku Singh MP Priya Saroj Engagement: टीम इंडिया के क्रिकेटर रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज ने 8 जून को लखनऊ के होटल Centrum में सगाई की. समारोह में अखिलेश यादव, डिंपल यादव, प्रवीण कुमार, पीयूष चावला सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे और 300 खास मेहमानों को ही आमंत्रित किया गया था. दोनों ने एक-दूसरे को स्पेशल डिजाइनर रिंग पहनाई.

Advertisement
प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की सगाई हुई प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की सगाई हुई

आशीष श्रीवास्तव / संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

Rinku Singh Priya Saroj Engagement: टीम इंडिया के क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने सगाई कर ली है. 8 जून (रविवार) को लखनऊ के एक पांच सितारा होटल Centrum में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई. रिंग सेरेमनी के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें रिंकू और प्रिया एक-दूसरे के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. इस खास मौके पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार और पीयूष चावला, यूपी रणजी टीम के कप्तान आर्यन जुयाल समेत कई जाने-माने खिलाड़ी भी मौजूद रहे. रिंकू और प्रिया की शादी की तारीख भी तय हो चुकी है. दोनों 18 नवंबर को वाराणसी में सात फेरे लेंगे.

Advertisement

अखिलेश यादव, डिंपल यादव सहित कई हस्तियां पहुंचीं
प्रिया सरोज ने इस खास मौके पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और सांसद डिंपल यादव को विशेष रूप से आमंत्रित किया था. कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और सांसद भी शामिल हुए, जिनमें रामगोपाल यादव और पुष्पेंद्र सरोज जैसे प्रमुख नाम रहे.

सगाई में अखिलेश यादव भी हुए शामिल


इस सगाई समारोह में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. कार्यक्रम में केवल 300 खास मेहमानों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई थी, जिनके लिए बारकोड स्कैनिंग सिस्टम वाला विशेष पास जारी किया गया था. होटल के अंदर और बाहर प्राइवेट सिक्योरिटी के साथ-साथ पुलिस बल भी तैनात रहा. इसके अलावा एक स्पेशल सिक्योरिटी टीम को भी अलर्ट मोड पर रखा गया था, ताकि किसी वीआईपी अतिथि को कोई असुविधा न हो.

 

Advertisement
डिंपल यादव और जया बच्चन भी शामिल हुईं

रिंग सेरेमनी के दौरान रिंकू सिंह सफेद रंग की ड्रेस में नजर आए, जबकि प्रिया सरोज ने खूबसूरत गुलाबी रंग की ड्रेस पहन रखी थी. जैसे ही प्रिया स्टेज पर पहुंचीं, उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. इसके बाद दोनों ने मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज दिए.

स्पेशल रिंग्स मंगवाई गई
सगाई के इस खास मौके के लिए रिंकू सिंह और प्रिया सरोज ने एक-दूसरे के लिए स्पेशल रिंग्स मंगवाई थीं. प्रिया ने अपनी पसंद की डिजाइनर रिंग कोलकाता से खरीदी, जबकि रिंकू ने मुंबई से खास तौर पर अंगूठी मंगवाई. सगाई समारोह के मेन्यू को भी कपल की पसंद के अनुसार खासतौर पर तैयार किया गया था. प्रिया ने अपने पसंदीदा बंगाली रसगुल्ले और काजू पनीर रोल को मेन्यू में शामिल कराया, वहीं रिंकू की पसंदीदा डिशेज़ पनीर टिक्का और मटर मलाई भी खासतौर पर मेहमानों के लिए परोसी गईं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement