Kaushambi: जरीना ने हिंदू युवक से रचाई शादी, मंदिर में लिए फेरे, बताया क्यों CM योगी के जन्मदिन पर किया विवाह

कौशांबी जिले में मुस्लिम युवती जरीना ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया. उसने अपने प्रेमी साजन कुमार के साथ कस्बा के एक दुर्गा मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेकर साथ जीने-मरने की कसम खाई.

Advertisement
कौशांबी में मुस्लिम लड़की ने रचाई हिंदू लड़के से शादी कौशांबी में मुस्लिम लड़की ने रचाई हिंदू लड़के से शादी

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी ,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में मुस्लिम युवती जरीना ने इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया. उसने अपने प्रेमी साजन कुमार के साथ कस्बा के एक दुर्गा मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लेकर साथ जीने-मरने की कसम खाई. खास बात यह रही कि युवती ने शादी के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन वाले दिन को चुना. फिलहाल, यह शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है.  

Advertisement

आपको बता दें कि मामला मंझनपुर कोतवाली के कस्बा का है. युवक साजन कुमार मंझनपुर कस्बा रहने वाला है. वह लोडर गाड़ी चलाता है. एक दिन वह सामान लादकर प्रतापगढ़ के मानिकपुर गया हुआ था, वहीं उसकी मुलाकात जरीना से हुई. इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई. लगभग चार साल से दोनों एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं. 

धीरे-धीरे बातचीत प्यार में बदल गई और साजन-जरीना ने शादी करने का फैसला ले लिया. बीते गुरुवार को मंझनपुर कस्बा के दुर्गा मंदिर में पहुंचकर उन्होंने शादी कर ली. सीएम योगी के जन्मदिवस के मौके पर कपल ने इसलिए शादी रचाई ताकि यह दिन उनके लिए यादगार बना रहे. 

विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों की उपस्थिति में मंझनपुर के दुर्गा मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दोनों की शादी संपन्न कराई गई. भगवान को साक्षी मानते हुए दोनों ने सात फेरे लिए. युवती जरीना के अनुसार, यह दिन उसके जीवन का बेहद खास दिन है क्योंकि उसने न केवल अपने प्रेमी से विवाह किया बल्कि अपने विश्वास/धर्म को भी बदला है. 

Advertisement

जरीना का कहना है कि मैंने मुस्लिम धर्म छोड़ कर हिंदू धर्म में शादी की है. ये दिन मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि, 5 जून को मुख्यमंत्री जी का जन्मदिन है. वहीं, वीएचपी के जिला सहमंत्री वेद प्रकाश सत्यार्थी ने बताया कि ये दूसरे वर्ग की है बेटी. आज हमारी बहन बनी है. इन्होंने ने हिंदू धर्म स्वीकार किया है. चूंकि, 5 जून को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का जन्मदिन है इसलिए जोड़े ने इसी दिन शादी की है. इस तरह हमारी बहन घर वापस आई है. पूरा हिंदू समाज इनका स्वागत करता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement