एयर होस्टेस की पढ़ाई करने वाली छात्रा को फंसाया, छांगुर बाबा के खास बदर अख्तर पर कसा शिकंजा

धर्मांतरण कांड के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा के करीबी बदर अली सिद्दीकी का नाम सामने आया है. मेरठ के सरूरपुर निवासी बदर पर 2019 में एक हिंदू युवती को भगाने और ब्रेनवॉश कर मदरसे तक ले जाने का आरोप है. एटीएस मामले की जांच कर रही है. मेरठ में दर्ज FIR के आधार पर लगातार नए इनपुट मिल रहे हैं.

Advertisement
छांगुर बाबा का मेरठ कनेक्शन आया सामने (File Photo: ITG) छांगुर बाबा का मेरठ कनेक्शन आया सामने (File Photo: ITG)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ ,
  • 17 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:30 PM IST

धर्मांतरण कांड में अब मेरठ कनेक्शन सामने आया है. छांगुर बाबा के करीबी माने जा रहे बदर अली सिद्दीकी का नाम इस केस में जुड़ गया है. बदर मेरठ के सरूरपुर का रहने वाला है और 2019 में एक हिंदू युवती को लेकर फरार हुआ था. इस मामले में सरूरपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ था. बदर कॉल सेंटर में नौकरी करता था और साथ ही जिम ट्रेनर भी था. वह रंगीन मिजाज बताया जा रहा है और कई लड़कियों से संबंध रखने के आरोप हैं. उसके पिता एलआईसी में एजेंट थे.

Advertisement

छांगुर बाबा के करीबी बदर पर केस दर्ज

बदर पर आरोप है कि उसने कई लड़कियों को बहला-फुसलाकर छांगुर बाबा के मदरसे तक पहुंचाया. एक पीड़िता का मामला सामने आया है, जो नॉएडा की गौड़ सिटी में एयर होस्टेस की पढ़ाई कर रही थी. उसने जिम जॉइन किया, जहां उसकी मुलाकात बदर से हुई. बदर ने उसका ब्रेनवॉश किया और वह अपने परिवार से दूरी बना बैठी.

बदर पर कई लड़कियों से संबंध रखने का आरोप

29 जून 2019 को उसके माता-पिता गौड़ सिटी पहुंचे तो बेटी फ्लैट पर नहीं मिली. काफी तलाश के बाद वह कश्मीरी गेट बस अड्डे पर नशे की हालत में मिली. परिजन उसे मेरठ ले आए, लेकिन 2 जुलाई को बदर ने उसका दोबारा अपहरण कर लिया. 4 जुलाई को सरूरपुर थाने में मामला दर्ज हुआ.

इस मामले की जांच एटीएस को सौंपी गई

Advertisement

इस घटना पर एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर ने बताया कि एटीएस को जांच सौंपी गई है. केस से जुड़ी हर जानकारी एटीएस से साझा की जा रही है. यह एक बड़ा रैकेट भी हो सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement