23 साल छोटी लड़की बनी सबसे अमीर शख्स की नई गर्लफ्रेंड! तस्वीरें...

Elon Musk के अफेयर की खबरें तब सामने आईं जब हाल ही में उन्हें Natasha Bassett के साथ अपने प्राइवेट जेट में यात्रा करते देखा गया. 

Advertisement
Photo: Natasha Bassett/Getty  Photo: Natasha Bassett/Getty

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST
  • दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं मस्क
  • Natasha Bassett बनीं नई गर्लफ्रेंड

स्पेसएक्स और टेस्ला (SpaceX, Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. 50 वर्षीय मस्क को हाल ही में एक अजनबी लड़की के साथ देखा गया था. अब पता चला है कि वो लड़की कोई और नहीं बल्कि 27 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री नताशा बैसेट (Natasha Bassett) हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क और नताशा बैसेट एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. नताशा अरबपति एलन मस्क की नई गर्लफ्रेंड हैं. मस्क के अफेयर की खबरें तब सामने आईं जब हाल ही में उन्हें नताशा बैसेट के साथ अपने प्राइवेट जेट में यात्रा करते देखा गया. 

Advertisement

फोर्ब्स के मुताबिक, मस्क इस वक्त दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. फिलहाल वे करीब 16,792 अरब रुपये के मालिक हैं.  

कौन हैं नताशा बैसेट? 

सिडनी में पली-बढ़ी नताशा ने ड्रामा स्कूल न्यूयॉर्क (अमेरिका) से एक्टिंग सीखी है. जब वह 14 साल की थीं, तब से उन्होंने अभिनय करना शुरू कर दिया था. वो एक दशक से अधिक समय से फिल्म जगत में काम कर रही हैं. 2017 में नताशा ने ब्रिटनी स्पीयर्स की बायोपिक "ब्रिटनी एवर आफ्टर" में अभिनय किया था. वो कई टीवी शो में भी दिखाई दीं. 

Natasha Bassett जल्द ही दिवंगत सिंगर Elvis Presley की बायोपिक में दिखाई देने वाली हैं, जिसमें वह प्रेस्ली की पहली प्रेमिका डिक्सी लोके का रोल निभाएंगी. नताशा वर्तमान में लॉस एंजिल्स में ही रहती हैं.  

रिपोर्ट की माने तो Elon Musk और Natasha Bassett पिछले कुछ महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. मस्क अपनी तीसरी पत्नी Grimes से सितंबर 2021 में अलग हो गए थे. इसके बाद वो अब नताशा के साथ रिलेशनशिप में आ गए हैं. 

Advertisement

बता दें कि ग्रिम्स के साथ एलन मस्क का एक बेटा भी है, जो मई 2020 में पैदा हुआ था. मस्क तीन बार शादी कर चुके हैं. वो कुल छह बच्चों के पिता हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement