कचरा बीन रहा था लड़का, शख्स ने अपने हाथों से धोए उसके पैर, दिल जीत लेगा ये VIDEO

वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही मदद करने के कारण शख्स की तारीफ भी खूब की जा रही है. इस वीडियो के शुरुआत में एक बच्चा कूड़ा बीनता नजर आता है.

Advertisement
शख्स ने बच्चे के पैरों को धोया (तस्वीर- help_by__god/Instagram) शख्स ने बच्चे के पैरों को धोया (तस्वीर- help_by__god/Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

अक्सर छोटे बच्चे सड़कों पर मजदूरी करते या कचरा बीनते हुए दिख जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक कचरा बीनते बच्चे को देखा जा सकता है. एक शख्स उसे ऐसा करता देख लेता है और फिर उसकी मदद के लिए आगे आता है. वो बच्चे को न केवल नए कपड़े पहनाता है बल्कि खाना भी खिलाता है.

Advertisement

वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही मदद करने के कारण शख्स की काफी तारीफ भी की जा रही है. इस वीडियो के शुरुआत में एक बच्चा कूड़ा बीनता नजर आता है.

तभी एक शख्स उसे कचरे से दूर फुटपाथ पर लेकर आता है. वो उसकी चप्पल अपने हाथों से उतारता है. फिर उसके पैरों को भी खुद ही पानी से साफ करता है. वो रगड़ रगड़कर उसके पैर धोने के बाद उसका चेहरा साफ करवाता है.

इसके बाद वो बच्चे को एक साफ कालीन पर खड़ा कर उसे नए कपड़े पहनाता है. फिर वो बच्चे को ऑटो से मैकडॉनल्ड्स लेकर जाता है. वो बच्चे को खाना खिलाता है. इस दौरान बच्चा पूरे समय अपने हाथ में तिरंगा पकड़े रहता है. आखिर में शख्स इस बच्चे के साथ तस्वीर खिंचवाता है.

Advertisement

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर help_by__god नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'भाई बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सुना था फरिशते होते हैं, आज देख भी लिया.' वहीं तीसरा यूजर लिखता है, 'मेरे पास शब्द नहीं हैं.'

चौथे यूजर का कहना है, 'सोशल मीडिया जब से आया है, गरीब लोगों की मदद आम आदमी बहुत करने लगा है. बहुत अच्छी बात है, चलो किसी बहाने से तो गरीब की मदद हो रही है, बहुत अच्छा काम है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement