छात्र ने 1 महीने में कमाए 600 करोड़, परिवार-दोस्त से लिया था उधार

एक छात्र ने 664 करोड़ रुपए की कमाई कर ली. छात्र ने चाचा के साथ बातचीत के बाद इन्वेस्टमेंट का प्लान बनाया था. अप्लाइड मैथमेटिक्स एंड इकोनॉमिक्स की पढ़ाई कर रहे इस छात्र को इस इन्वेस्टमेंट से बेहद कम वक्त में भारी मुनाफा हुआ. करोड़ों की कमाई के बावजूद उनकी जिंदगी में खास बदलाव नहीं आया है.

Advertisement
एक छात्र ने शेयर मार्केट में कमाया मोटा पैसा (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages) एक छात्र ने शेयर मार्केट में कमाया मोटा पैसा (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

एक छात्र ने शेयर मार्केट में 215 करोड़ रुपए लगाए. 1 महीने बाद स्टॉक्स बेचने पर उन्हें करीब 879 करोड़ रुपए मिल गए. यानी सिर्फ 1 महीने में छात्र ने 664 करोड़ की कमाई कर ली. छात्र के कहा कि इस कमाई की वजह से पैरेंट्स को उनकी किडनैपिंग का डर सताने लगा है.

मामला अमेरिका का है. 20 साल के इस छात्र का नाम जेक फ्रीमैन है. वह यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ कैलिफोर्निया के छात्र हैं. जेक अप्लाइड मैथमेटिक्स एंड इकोनॉमिक्स की पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने Bed Bath and Beyond कंपनी के स्टॉक्स खरीदे थे. 

Advertisement

जेक ने जुलाई में 440 रुपए के हिसाब से करीब 50 लाख शेयर खरीदे थे. जब एक महीने बाद ही इस स्टॉक की कीमत 2160 रुपएतक पहुंच गई तो उन्होंने उसे बेच दिया. जेक फ्रीमैन का कहना है कि उन्होंने दोस्तों और परिवार के लोगों से ही पैसे उधार लेकर शेयर मार्केट में लगाए थे.

खास बात यह है कि पिछले हफ्ते ही कंपनी के CFO गुस्तावो अर्नल ने 52 साल की उम्र में सुसाइड कर लिया था. इससे पहले उन पर इनसाइडर ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए एक मुकदमा दर्ज करवा दिया गया था. दावा है कि कंपनी ने कुछ लोगों के फायदे के लिए धोखाधड़ी कर आम लोगों को 96 अरब रुपए का नुकसान पहुंचाया. 

इससे शेयर की कीमतों में भारी गिरावट आ गई. अब Bed Bath and Beyond के शेयर की कीमत गिरकर 560 रुपए ($7) तक पहुंच गई है. इसके बाद कंपनी ने कई स्टोर बंद करने और स्टाफ की छंटनी का भी ऐलान कर दिया है.

Advertisement

DailyMail.com से बातचीत में जेक फ्रीमैन ने अपनी करोड़ों की कमाई को लेकर कहा- मेरे पैरेंट्स सोचते हैं कि शायद मुझे कोई किडनैप कर लेगा. लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता है.

जेक फ्रीमैन ने बताया कि उन्होंने चाचा के साथ स्टॉक्स को लेकर बातचीत के बाद करीब 200 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया था. उन्होंने दावा किया कि कंपनी की धोखाधड़ी और कंपनी के CFO की सुसाइड से उनका कोई कनेक्शन नहीं है.

जेक ने कहा- स्टॉक की कीमत में जल्दी तेजी आई कि मैं भी शॉक्ड रह गया था. शुरुआत में मैंने 6 महीने के लिए स्टॉक खरीदा था लेकिन फिर प्रॉफिट बुक करने के बाद मैंने समय से पहले इसे बेच दिया.

जेक फ्रीमैन

छात्र ने दावा किया है कि करोड़ों की कमाई के बावजूद उनकी जिंदगी में कोई खास बदलाव नहीं आए हैं. उन्होंने कहा- यूनिवर्सिटी कैंपस में मेरे बारे में कोई नहीं जानता है. मैं अभी भी आगे की पढ़ाई करना चाहता हूं. कमाए हुए पैसों को लेकर मैंने अब तक कोई प्लान नहीं बनाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement