अचानक फटा फोन, Pixel 10 Pro Fold का Video हुआ वायरल, भूलकर भी ना करें ये काम

Google Pixel 10 Pro Fold स्मार्टफोन में आग लगने का मामला सामने आया है. यह हादसा एक मोबाइल टेस्टिंंग के दौरान हुआ. यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है. मोबाइल की बैटरी में ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद मोबाइल जल गया.

Advertisement
Google Pixel 10 Pro Fold स्मार्टफोन में लगी आग. (Photo : Youtube/JerryRigEverything) Google Pixel 10 Pro Fold स्मार्टफोन में लगी आग. (Photo : Youtube/JerryRigEverything)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 15 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

Google के लेटेस्ट स्मार्टफोन में आग लगने का वीडियो वायरल हो गया है.  ये फोल्ड फोन है, जिसका नाम Google Pixel 10 Pro Fold है. मोबाइल को बेंड करने की कोशिश हो रही थी, जिसके बाद उसकी बैटरी में ब्लास्ट हो गया है. 

जाने-माने यूट्यूबर जेरीरिग एव्रीथिंग, जो अक्सर न्यू स्मार्टफोन की लिमिटेशन की टेस्टिंग करते हैं, उनका एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो के मुताबिक, Google Pixel 10 Pro Fold का बेंड टेस्ट किया जा रहा था, जिसमें स्मार्टफोन को मोड़ा जाता है. यह टेस्टिंग अचानक एक हादसे में बदल गई. 

Advertisement

यूट्यूबर के साथ पहली बार हुआ हादसा 

यूट्यूबर ने बताया कि वह हर साल करीब 100 स्मार्टफोन पर इस तरह की टेस्टिंग करते हैं. हालांकि ऐसा हादसा पहली बार हुआ है, जिसमें मोबाइल का बैटरी में ब्लास्ट हो गया और हैंडसेट में आग लग गई. मोबाइल से धुआं निकलने लगा. हालांकि इसमें किसी को चोट नहीं लगी. 

जेरीरिग एव्रीथिंग का यूट्यूब वीडियो 

गूगल की तरफ से अभी तक इस मोबाइल हादसे को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है. बताते चलें कि Pixel 10 Pro Fold को इस साल अगस्त में लॉन्च किया है. गूगल का यह भारत में दूसरा फोल्ड फोन है. 

ना करें ये गलतियां

  • सावधानी के लिए जरूरी है कि स्मार्टफोन को दबाव या ज्यादा मुड़ने से बचाना चाहिए. मोबाइल में आग लगने की अधिकतर वजह बैटरी का फटना या लीकेज होता है. 
  • मोबाइल की बॉडी पर एक लिमिट से ज्यादा दबाव डालेंगे तो मोबाइल की बैटरी फट सकती है, उसके अंदर मौजूद केमिकल बाहर आने की वजह से मोबाइल में आग लग जाती है. 
  • ज्यादा हीट होने पर भी मोबाइल बैटरी में आग सकती है. कई बार चार्जिंग के दौरान मोबाइल बहुत तेज हीट जनरेट करता है, ऐसे में मोबाइल की बैटरी फट सकती है, जिसके बाद उसमें आग लग सकती है. इसलिए कई बार चार्जिंग के दौरान मोबाइल में आग लगने की घटनाएं सामने आती हैं.  

मोबाइल बैटरी में होते हैं ये केमिकल 

Advertisement

स्मार्टफोन की बैटरी के अंदर मुख्य रूप से लीथियम-आयन (Li-ion) केमिकल होते हैं, जिनमें लिथियम कोबाल्ट ऑक्साइड (LiCoO2) कैथोड के रूप में और कार्बन एनोड के रूप में उपयोग किया जाता है.

बैटरी पैक बहुत ही छोटा साइज होता है और इसमें पतली लेकिन मजबूत प्लेट्स होती हैं. ऐसे में ज्यादा दवाब डालने की वजह से वे प्लेट्स टूट सकती हैं और मोबाइल में आग लग जाती है. 

Google Pixel 10 Pro Fold के स्पेसिफिकेशन्स 

Pixel 10 Pro Fold में आउटर डिस्प्ले 6.4 inch Actua OLED है. इसमें 3 हजार निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया है. इसमें 8 inch का  Super Actua flex इनर डिस्प्ले दिया गया है. 

Pixel 10 Pro Fold में  5,015 mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें  30W का वायर्ड चार्जर मिलता है. साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. Google Pixel 10 Pro Fold की कीमत 1,72,999 रुपये है.

Pixel 10 Pro Fold का कैमरा 

Pixel 10 Pro Fold में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. इसके साथ  10.5 MP का अल्ट्रा वाइड और 10.8 MP टेलीफोटो लेंस दिया है, जो 5X Zoom है. यह स्मार्टफोन 10MP के सेल्फी कैमरा के साथ आता है, जो कवर और इनर डिस्प्ले पर दिया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement