Amazon और Flipkart पर बड़ी सेल शुरू, फोन से AC तक, मिल रहा बंपर ऑफर

Amazon और Flipkart पर सेल सभी के लिए शुरू हो चुकी है. इन दोनों ही सेल के तहत कई अच्छे ऑफर्स, डील्स और डिस्काउंट लिस्टेड किए हैं. गर्मी के सीजन में शुरू होने वाली इस सेल के दौरान AC, कूलर और फैन आदि को भी सस्ते में खरीदा जा सकेगा. यहां स्मार्टफोन को भी अच्छी डील्स के साथ खरीदा जा सकता है. आइए इस डील के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
Amazon And Flipkart Sale Amazon And Flipkart Sale

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

Amazon और Flipkart पर सेल सभी के लिए शुरू हो चुकी है. इस सेल के दौरान कई बड़े ऑफर्स का भी खुलासा हो गया है. यहां मोबाइल से लेकर AC तक पर ऑफर मिल रहा है. दोनों प्लेटफॉर्म पर कई अट्रैक्टिव डील्स और ऑफर्स लिस्टेड हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

जहां Amazon ने Great Summer Sale को शुरू किया है, वहीं Flipkart ने भी Sasa Sale शुरू कर दी है. दोनों ही प्लेटफॉर्म पर सेल 1 मई से शुरू हुई है, लेकिन यह कब तक चलेगी, उसकी कोई डेट नहीं बताई है. हालांकि इस दौरान आपको कई दमदार डिस्काउंट देखने को मिलेंगे.

Advertisement

मिल रहा है बैंक डिस्काउंट 

Amazon और Flipkart प्लेटफॉर्म पर बैंकिंग ऑफर भी मिल रहा है, जिसमें यूजर्स 10% तक का इंस्टैंट कैशबैक हासिल कर सकते हैं. जहां Flipkart पर SBI Card का यूज करने पर 10% तक का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा, वहीं Amazon India पर HDFC Bank के कार्ड पर 10% तक का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा. 

स्मार्टफोन पर मिलेगा डिस्काउंट 

Flipkart Sale और Amazon Sale के तहत स्मार्टफोन पर कई अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं. इन दोनों सेल के दौरान Samsung, OnePlus, Vivo और Realme आदि के हैंडसेट को अच्छी डील्स के साथ खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: मई से WhatsApp बंद करने जा रहा सपोर्ट, इन स्मार्टफोन पर पड़ेगा असर

Apple iPhones पर मिल रहा है ऑफर 

Amazon Sale और Flipkart Sale के दौरान Apple iPhones को भी अट्रैक्टिव डील्स के साथ खरीदा जा सकता है. iPhones 15 पर यहां 10-11 हजार रुपये तक बचाने का मौका मिल रहा है. Amazon Sale पर Apple iPhone 15 (128 GB) को 58,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि Apple के ऑफिशियल वेबसाइट पर ये हैंडसेट 69,900 रुपये में लिस्टेड है. 

Advertisement

AC से कूलर तक, मिल रहे हैं ऑफर 

Amazon और Flipkart Sale के दौरान होम एप्लाइंसेस पर अच्छी डील्स मिल रही हैं. इस कैटेगरी के अंदर ब्रांड न्यू AC, कूलर, फैन आदि भी शामिल हैं, जिन्हें आप खरीद सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Samsung और Xiaomi के स्मार्टफोन की सेल में गिरावट, भारत में इस कंपनी ने मारी बाजी

लैपटॉप, एयरबड्स और चार्जर आदि 

Amazon Sale और Flipkart Sale के दौरान लैपटॉप, TWS, मोबाइल चार्जर और पावर बैंक आदि को भी सस्ते दामों में खरीदा जा सकता है. इस समय मोबाइल और एसेसरीज़ को भी अच्छे ऑफर लिस्टेड किए हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement