Samsung Republic Day Sale: आधी कीमत पर मिल रहे हैं फोन्स, टीवी और दूसरे सामान

Samsung की Grand Republic Sale शुरू हो गई है. ये सेल 21 जनवरी तक चलेगी. इस सेल में 61 परसेंट तक का डिस्काउंट Galaxy स्मार्टफोन मॉडल्स पर दिए जा रहे हैं. यानी आप आधी कीमत पर स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. इसके अलावा दूसरे प्रोडक्ट्स को भी बंपर छूट के साथ बेचा जा रहा है.

Advertisement
Samsung India ने Grand Republic Sale की घोषणा कर दी है Samsung India ने Grand Republic Sale की घोषणा कर दी है

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:22 PM IST

Samsung India ने Grand Republic Sale की घोषणा कर दी है. इसमें Samsung के कई प्रोडक्ट्स को बंपर डील और कैशबैक ऑफर के साथ बेचा जा रहा है. इस सेल में Galaxy स्मार्टफोन्स, लैपटॉप्स, टैबलेट्स, वेयरेबल्स, सैमसंग टीवी और डिजिटल अप्लायंसेज को छूट के साथ बेचा जा रहा है. 

सैमसंग की ग्रांड रिपब्लिक डे सेल का फायदा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स और सैमसंग शॉप ऐप के जरिए लिया जा सकता है. ये सेल शुरू हो गई है और 21 जनवरी तक चलेगी. इस सेल में 61 परसेंट तक का डिस्काउंट Galaxy स्मार्टफोन मॉडल्स पर दिए जा रहे हैं. 

Advertisement

इन फोन्स पर बंपर छूट

इस सेल में बंपर डिस्काउंट का फायदा Galaxy Z Fold4, Galaxy S21 FE, Galaxy S20 FE, Galaxy M33 पर लिया जा सकता है. इसके अलावा Galaxy Z Fold4 बायर्स को Galaxy Watch4 Classic को केवल 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. जबकि Galaxy Z Flip4 के साथ Galaxy Watch4 Classic को केवल 2,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

कंपनी ने कहा है कि सैमसंग के Galaxy A73 मॉडल को खरीदने पर Galaxy Buds2 ईयरबड्स को केवल 1,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन डील्स के अलावा बायर्स गैलेक्सी लैपटॉप खरीदने पर 38 परसेंट का डिस्काउंट ले सकते हैं. जबकि गैलेक्सी टैबलेट्स, वेयरेबल्स और एक्सेसरीज पर 63 परसेंट की छूट का फायदा लिया जा सकता है. 

टीवी और दूसरे आइटम्स पर भी डिस्काउंट

कंपनी ने कहा है कि Samsung TV को 56 परसेंट ऑफ के साथ खरीदा जा सकता है. हालांकि, ये डिस्काउंट सेलेक्टेड मॉडल्स जैसे Neo QLED, QLED, The Frame, and UHD TV पर ही दिए जा रहे हैं. यूजर्स को फ्री Galaxy A23 स्मार्टफोन या 40,990 रुपये का HW-S801B साउंडबार फ्री में मिल सकता है. 

Advertisement

Neo QLED 8K TV खरीदने वाले यूजर्स को फ्री में Galaxy Z Fold4 दिया जा रहा है. जबकि UHD या QLED TVs बायरस् को 40 परसेंट का ऑफ सेलेक्टेड सैमसंग साउंडबार पर दिया जा रहा है. सैमसंग डिजिटल अप्लायंसेज जैसे रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, माइक्रो-वेव और एयर कंडीशनर्स पर 42 परसेंट तक ऑफ दिया जा रहा है. इसके अलावा यूजर्स को बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement