हर महीने 28 लाख रुपये का गांजा फूंक जाते हैं मुक्केबाज माइक टायसन

53 साल के टायसन ने बताया है कि वह हर महीने तकरीबन 40,000 डॉलर का गांजा फूंकते हैं. भारतीय रुपये में अगर इस रकम को तब्दील किया जाए तो यह रकम 28 लाख रुपये होती है.

Advertisement
माइक टायसन (फोटो - माइक टायसन) माइक टायसन (फोटो - माइक टायसन)

aajtak.in

  • ,
  • 14 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

पूर्व विश्व चैम्पियन मुक्केबाज माइक टायसन का पूरा करियर विवादों से भरा रहा है. इसी कारण उन्हें 'द बैडेस्ट मैन ऑन द प्लैनेट' यानि इस ग्रह पर मौजूद सबसे बुरा इंसान भी कहा जाता है. टायसन कैलिफोर्निया में व्यवसाय में उतर आए हैं. इस जगह गांजा पीने को कानूनी मान्यता है.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, 53 साल के टायसन ने बताया कि वह हर महीने तकरीबन 40,000 डॉलर का गांजा फूंकते हैं. भारतीय रुपये में अगर इस रकम को तब्दील किया जाए तो यह 28 लाख रुपये होती है. इबेन ब्रिटोन के साथ पॉड कास्ट पर बात करते हुए टायसन ने कहा, 'हम एक महीने में कितने का गांजा पीते हैं? तकरीबन 40,000 डॉलर.'

Advertisement

टायसन का जवाब देते हुए ब्रिटोन ने कहा, 'हम सभी यहां एक महीने के अंदर 10 टन गांजा पी जाते हैं वो भी बिना रूके, हर पल नशा.'

टायसन ने कहा, "क्या यह पागलपन नहीं है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement