Lionel messi wife Antonela Roccuzzo: 'फाइनली तुम वर्ल्ड चैम्पियन हो, मैंने तुम्हारा संघर्ष...', लियोनेल मेसी की Wife की इमोशनल पोस्ट

लियोनेल मेसी की वाइफ एंटोनेला ने अपने हसबैंड के लिए एक खास मैसेज लिखा है. अर्जेंटीना ने फ्रांस को मात देकर फीफा वर्ल्ड कप जीत लिया है और लियोनेल मेसी का सबसे बड़ा सपना पूरा हो गया है.

Advertisement
Lionel messi wife Antonela Roccuzzo Lionel messi wife Antonela Roccuzzo

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

‘चैम्पियंस! मुझे पता नहीं कि कहां से बात की शुरुआत करूं. हमें तुम पर बहुत गर्व है, लियोनेल मेसी. शुक्रिया हमें सिखाने के लिए कि कभी भी हार नहीं माननी चाहिए, आपको अंत तक लड़ाई लड़नी होती है. हमें पता है कि आपने कई साल तक संघर्ष किया है, लेकिन तुमने वो पा लिया है जो पाना चाहते थे. अर्जेंटीना’. 

ये स्पेशल मैसेज एंटोनेला रोकुजो का है, जो वर्ल्ड चैम्पिन लियोनेल मेसी की वाइफ हैं. 35 साल के लियोनेल मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतकर अपना सपना पूरा कर लिया है. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को मात दी और करीब 36 साल के बाद कोई वर्ल्ड कप का खिताब जीता. 

Advertisement

लियोनेल मेसी ने आखिरी बार किसी फीफा वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया, ऐसे में यह उनके लिए खास पल था. क्योंकि वर्ल्ड कप जीतने का सपना वह लंबे वक्त से देख रहे थे, लेकिन हर बार चूक जा रहे थे. इस बार ऐसा नहीं हुआ कप्तान के रूप में लियोनेल मेसी ने फीफा की ट्रॉफी को उठाया और अपने सबसे बड़े सपने को पूरा किया.

परिवार ने एक साथ मनाया था जश्न

फ्रांस को फाइनल में हराने के बाद लियोनेल मेसी ने अपने परिवार के साथ स्टेडियम में जश्न मनाया था. लियोनेल मेसी की वाइफ एंटोनेला और तीनों बच्चे जमकर झूमे थे और एकसाथ स्टेडियम में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लिए जश्न मना रहे थे. एंटोनेला को भी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी चूमते हुए देखा गया था. 

मेसी और एंटोनेला की लवस्टोरी भी कमाल की है, दोनों एक दूसरे को तब से जानते हैं जब दोनों की उम्र 5 साल के करीब थी. शुरुआत में दोनों की दोस्ती हुई, फिर कुछ वक्त के लिए दूर हुए. लेकिन साल 2004 में एक हादसा हुआ जिसके बाद फिर से दोनों करीब आए और अभी तक साथ ही हैं. 

Advertisement

लियोनेल मेसी और एंटोनेला ने 2009 में अपनी रिलेशनशिप को पब्लिक किया था. साल 2012 में दोनों का पहला बेटा हुआ और फिर 2017 में ऑफिशियली दोनों ने शादी भी कर ली. लियोनेल मेसी के उतार-चढ़ाव भरे जीवन में एंटोनेला हमेशा उनके साथ रहीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement