Team India cricketers on 2025 Pahalgam massacre: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार (22 अप्रैल) को आतंकी हमला में 26 लोगों की मौत हो गई. वहीं 17 लोग घायल हैं. इस हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है. आतंकवादियों ने पहलगाम में घूमने आए पर्यटकों को निशाना बनाया. दिल को झकझोर कर देने वाली घटना पर कई भारतीय क्रिकेटरों ने गहरा दुख जताया है, वहीं कई क्रिकेटर्स ने इस पूरे मामले में करारा जवाब देने की बात कही है.
पूरे क्रिकेट जगत ने मिलकर पीड़ितों के साथ सहानुभूति दिखाई और एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े होने का संदेश दिया. शुभमन गिल, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, आकाश चोपड़ा, मनोज तिवारी, युवराज सिंह, ईशांत शर्मा, इरफान पठान, सुरेश रैना समेत कई क्रिकेटरों ने इस हमले की निंदा की. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि जो लोग इस हमले के पीछे हैं, उन्हें सजा जरूर मिलेगी.
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और युवराज सिंह ने भी इस हमले को शर्मनाक बताया और कहा कि ऐसी घटनाएं बिल्कुल गलत हैं. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने दुख जताया. हरभजन सिंह ने आतंक के खिलाफ करारा जवाब देने की बात कही.
शुभमन गिल ने एक्स पर लिखा- पहलगाम में हुए हमले के बारे में सुनकर दिल टूट गया है, मेरी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं, इस तरह की हिंसा का हमारे देश में कोई स्थान नहीं है.
ईशांत शर्मा ने एक्स पर लिखा- पहलगाम में बेगुनाह पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से बहुत दुख और हैरानी हुई, मुझे कश्मीर की खूबसूरती और शांति बहुत पसंद है, इसलिए यह घटना दिल को बहुत दुख देती है. मेरी दुआएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हमें ऐसे हिंसक कामों के खिलाफ मिलकर खड़ा होना चाहिए.
पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने भी पहलगाम आतंकवादी हमले पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने एक्स पर लिखा- जिन परिवारों ने अपने करीबियों को खोया है, उन्हें मेरी संवेदनाएं... ये सब सहन नहीं हो रहा है. बहुत ही दुखद घटना है.
पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल भी पहलगाम की घटना पर आहत दिखे. उन्होंने एक्स पर लिखा- आज कश्मीर में जो हुआ, उसे सुनकर हैरानी और गुस्सा दोनों हो रहा है, जिन्होंने ये सब किया है, उन्हें सजा जरूर मिलेगी, मुझे पूरा भरोसा है. लेकिन इस समय जो हुआ है, उसे समझ पाना ही मुश्किल लग रहा है. पहलगाम में जिन लोगों की जान गई, उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. 🙏
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक्स पर लिखा- जिन लोगों ने अपने-अपनों को खोया है, उनके परिवारों के लिए प्रार्थना है. जिन्होंने ये किया है, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. भारत इसका जवाब देगा.
सिक्सर किंग युवराज सिंह भी पहलगाम में हुए आतंकी कृत्य पर स्तब्ध दिखे. उन्होंने एक्स पर लिखा- पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले से बहुत दुख हुआ. पीड़ितों और उनके परिवारों को ताकत मिले, यही प्रार्थना है, हम सब मिलकर उम्मीद और इंसानियत के साथ एकजुट हों.
पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटेर आकाश चोपड़ा ने एक्स पर लिखा- पहलगाम में जो हुआ, वो बहुत ही भयानक और दुखद है. पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए दिल से दुख है, 🕉️ शांति. उम्मीद है कि जो लोग इसके जिम्मेदार हैं (और जो उनका साथ दे रहे हैं), उन्हें पकड़ा जाएगा और सख्त सजा मिलेगी.
वहीं इरफान पठान का भी इस शर्मनाक कृत्य पर रिएक्शन आया. उन्होंने एक्स पर लिखा- हर बार जब किसी बेगुनाह की जान जाती है, तो इंसानियत हारती है. आज कश्मीर में जो हुआ, उसे देख और सुनकर दिल टूट गया. मैं अभी कुछ दिन पहले ही वहां था, ये दर्द बहुत अपना सा लग रहा है.
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रहे सुरेश रैना ने इस मामले में सीधे तौर पार पाकिस्तान का नाम लिया और एक्स पर लिखा- कश्मीर में पहलगाम पर हुए आतंकी हमले से दिल बहुत दुखी हूं. मैं पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा किए गए इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं. भारत अपने बहादुर सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ आतंकवाद के खिलाफ एकजुट खड़ा है. न्याय की जीत होगी.
गौरतलब है यह आतंकी हमला दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के पहलगाम में मौजूद पर्यटन स्थल बैसरन घाटी में हुई. मंगलवार दोपहर में पर्यटक यहां घूम रहे थे. इसी बीच, दोपहर 2.45 बजे करीब छह आतंकी पहुंचे और अलग-अलग जगहों पर अटैक कर दिया. आतंकियों ने वहां मौजूद 45 पर्यटकों के समूह पर गोलियां बरसाईं. इनमें 26 टूरिस्ट की मौत हो गई.
aajtak.in