IND vs AUS 2nd Test Day 3 Highlights: एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया का सरेंडर! ऑस्ट्रेलिया ने दी करारी शिकस्त, सीरीज 1-1 से बराबर

India vs Australia 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला एड‍िलेड ओवल में खेला गया, जिसमें मेजबान टीम ने जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया.

Advertisement
Rishabh Pant (Courtesy: AP) Rishabh Pant (Courtesy: AP)

aajtak.in

  • एडिलेड,
  • 08 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

India vs Australia 2nd Test Live Cricket Score Day 3: भारत और ऑस्ट्रेल‍िया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एड‍िलेड ओवल में खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने मैच के तीसरे दिन (8 दिसंबर) के पहले सेशन में आसानी से हासिल कर लिया. नाथन मैकस्वीनी 10 और उस्मान ख्वाजा 9 रन पर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा.

Advertisement

भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी शर्मनाक प्रदर्शन किया. इसके चलते भारत दूसरी पारी में 175 रन ही बना सका. बता दें कि भारतीय टीम इस प‍िंंक बॉल टेस्ट में अपनी पहली पारी में 180 रनों पर ढेर हो गई थी. वहीं मेजबान टीम ऑस्ट्रेल‍िया अपनी पहली इनिंग्स में 337 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 157 रनों की लीड म‍िली, जो भारतीय टीम पर भारी पड़ी.

भारत की दूसरी पारी की हाइलाइट्स: कमिंस के 5 विकेट
दूसरी पारी में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 12 रनों के स्कोर पर ही केएल राहुल (7) का विकेट गंवा दिया. राहुल को पैट कमिंस ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद यशस्वी जायसवाल भी 24 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड की गेंद पर चलते बने. विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए और बोलैंड की बॉल पर विकेटकीपर कैरी को कैच दे बैठे. कोहली ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 11 रन बनाए.

Advertisement

शुभमन गिल (28) से अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन मिचेल स्टार्क ने उनका मिडिल स्टम्प उड़ा दिया. कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर निराश किया और पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए. रोहित ने 6 रन बनाए. यहां से ऋषभ पंत और नीतीश रेड्डी ने दूसरे दिन के खेल में भारतीय टीम को कोई और नुकसान नहीं होने दिया.

तीसरे दिन भारतीय टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा, जब ऋषभ पंत चलते बने. पंत को मिचेल स्टार्क ने पहली स्लिप पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. पंत ने पांच चौके की मदद से 31 गेंदों पर 28 रन बनाए. इसके बाद पैट कमिंस ने भारत को दो तगड़े झटके दिए. उन्होंने पहले आर. अश्विन (7) को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. फिर हर्षित राणा (0) को भी सस्ते में चलता कर दिया. 

नीतीश रेड्डी ने जरूर कुछ तूफानी शॉट्स लगाए, लेकिन वो भी कमिंस का शिकार बन गए. नीतीश ने भारत के लिए दूसरी पारी में भी सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, जिसमें छह चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. मोहम्मद सिराज (7) आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे, जिन्हें स्कॉट बोलैंड ने आउट किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए. जबकि स्कॉट बोलैंड को तीन सफलता हासिल हुई. वहीं मिचेल स्टार्क ने दो विकेट चटकाए.

Advertisement

ऑस्ट्रेल‍िया की पहली पारी की हाइलाइट्स: हेड का शतक
भारत के 180 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेल‍िया की पहली पारी 337 रनों पर सिमटी थी. ट्रेव‍िस हेड ने अपने टेस्ट करियर का आठवां और भारत के खिलाफ दूसरा शतक जड़ा. हेड ने 141 गेंदों का सामना करते हुए 140 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और चार छक्के शामिल रहे. मार्नस लाबुशेन ने भी 64 रनों का अहम योगदान दिया. लाबुशेन ने 126 गेंदों की पारी में 9 चौके लगाए. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद स‍िराज को चार-चार, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी और रव‍िचंद्रन अश्व‍िन को 1-1 सफलता म‍िली.

ट्रेविस हेड, फोटो: (Getty Images)

भारत की पहली पारी की हाइलाइट्स: स्टार्क का 'सिक्सर'
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की पहली पारी महज 180 रनों पर सिमट गई थी. भारत की ओर से नीतीश कुमार रेड्डी टॉप स्कोरर रहे, ज‍िन्होंने 42 रनों की पारी खेली. वहीं म‍िचेल स्टार्क ऑस्ट्रेल‍िया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 6 व‍िकेट झटके. वहीं स्कॉट बोलैंड और कप्तान पैट कम‍िंस को 2-2 विकेट मिले. नीतीश रेड्डी के अलावा केएल राहुल (37), शुभमन गिल (31) और रव‍िचंद्रन अश्व‍िन (22) रनों ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया. विराट कोहली (7) और रोहित शर्मा (3) फ्लॉप रहे.

भारत ने पर्थ टेस्ट में दर्ज की थी धांसू जीत 
टीम इंड‍िया ने पर्थ में हुए पहले टेस्ट में 295 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इससे पहले एक ही पिंक बॉल टेस्ट खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम को 8 विकेट से हार मिली थी. यह मुकाबला दिसंबर 2020 को एडिलेड में ही हुआ था. वैसे भारतीय टीम ने पिछले 2 दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराया है. इस बार हैट्रिक का मौका है. इस  'महासीरीज' में कुल 5 मैच खेले जाने हैं. 

Advertisement

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जीती है पिछली दो सीरीज
भारतीय टीम 1947 से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करती आ रही है. इस दौरान दोनों टीमों के बीच क्रिकेट के मैदान पर रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. अब तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर 13 टेस्ट सीरीज खेल चुकी है. पिछली दो टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम को उसी के घर में लगातार हराया है. अब भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत की हैट्रिक बनाने का मौका है. भारतीय टीम ने आजादी मिलने के करीब चार महीने बाद ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया. उस ऑस्ट्रेलियाई टीम में सर डोनाल्ड ब्रैडमेन (178.75 की औसत से 715 रन) और तेज गेंदबाज रे लिंडवाल (18 विकेट) थे. भारत के लिए विजय हजारे ने सर्वाधिक 429 रन बनाए थे.

एड‍िलेड टेस्ट के ल‍िए भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

एड‍िलेड टेस्ट के ल‍िए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, स्कॉट बोलैंड

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में h2h
कुल टेस्ट सीरीज: 28
भारत जीता: 11
ऑस्ट्रेलिया जीता: 12
ड्रॉ: 5

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में भारत का टेस्ट सीरीज रिकॉर्ड
कुल टेस्ट सीरीज: 13
भारत जीता: 2
ऑस्ट्रेलिया जीता: 8
ड्रॉ: 3

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
22-25 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ (भारत 295 रनों से जीता)
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement