आज 2 मार्च 2022 का कन्या राशिफल, लेन-देन में स्पष्ट रहेंगे, उधार से बचेंगे, व्यस्तता बनी रहेगी

Kanya Rashifal 2 march 2022: कन्या (Virgo) राशि के जातक योग्यता प्रदर्शन के अवसरों का लाभ उठाएंगे. सेवाक्षेत्र में बेहतर करेंगे. चर्चाओं में धैर्य रखें. पेशेवरता बढ़ाएंगे. विपक्ष सक्रियता दिखा सकता है. लेनदेन में स्पष्ट रहेंगे. उधार से बचेंगे. व्यवस्था बल पाएगी. जिम्मेदारी से कार्य करेंगे. प्रलोभन में न आएं. श्रमशील रहें. प्रबंधन पर जोर रखेंगे. नियमों का पालन करेंगे.

Advertisement
कन्या राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? कन्या राशि वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:08 AM IST

कन्या- योग्यता प्रदर्शन के अवसरों का लाभ उठाएंगे. सेवाक्षेत्र में बेहतर करेंगे. चर्चाओं में धैर्य रखें. पेशेवरता बढ़ाएंगे. विपक्ष सक्रियता दिखा सकता है. लेनदेन में स्पष्ट रहेंगे. उधार से बचेंगे. व्यवस्था बल पाएगी. जिम्मेदारी से कार्य करेंगे. प्रलोभन में न आएं. श्रमशील रहें. प्रबंधन पर जोर रखेंगे. नियमों का पालन करेंगे.

धन लाभ- लिखापढ़ी में पक्के रहें. व्यापार व्यवसाय मध्यम रहेगा. तैयारी से आगे बढ़ेंगे. सतर्कता से कार्य करेंगे. आर्थिक पक्ष पूर्ववत रहेगा. प्रबंधन से लाभ होगा. जल्दबाजी न करें. सजग रहें.

Advertisement

प्रेम मैत्री- सामंजस्य से काम लेंगे. विनम्रता रखेंगे. सुझावों पर ध्यान देंगे. सुनी बातों पर भरोसा न करें. औरो से अपेक्षाएं न रखें. वचन निभाएं.

स्वास्थ्य मनोबल- खानपान सहज रहेगा. अनुशासन पर जोर देंगे. स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेंगे. व्यस्तता बनी रहेगी.

शुभ अंक : 2 और 5  

शुभ रंग : ब्राइट ग्रीन

आज का उपाय- अतिश्रम से बचें. मितभाषी रहें. गणेशजी की पूजा वंदना करें. स्पष्ट रहें.

अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement