टैरो टिप्स 31 मार्च 2021: तुला राशि वाले आज गणपति को चढ़ाएं सिंदूर, जानें बाकी राशियों के उपाय

Today Tarot Tips 31 March 2021: मिथुन राशि वालों में दिनभर बेचैनी महसूस होने के कारण चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है तो वहीं धनु राशि वालों में पारिवारिक वातावरण उचित और सामंजस्य पूर्ण बना रहेगा तथा सभी सदस्यों के बीच सहयोग की भावना प्रबल रहेगी.

Advertisement
Tarot Card Reading In hindi: आज के टैरो टिप्स Tarot Card Reading In hindi: आज के टैरो टिप्स

भावना शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:57 AM IST

1) मेष राशि: Eight of Pentacles
इस समय आपको अपनी वाणी तथा व्यवहार में थोड़ी उदारता और लचीलापन भी लाने की जरूरत है वर्ना किसी वरिष्ठ व्यक्ति अथवा बुजुर्ग की नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है. भावुकता में बहकर किसी मित्र अथवा रिश्तेदार की आर्थिक मदद करते समय अपने बजट का ध्यान भी अवश्य रखें.

उपाय: इलाइची का सेवन करें.

2) वृषभ राशि: Queen of Swords
आपको व्यवसाय में नई-नई संभावनाओं व अवसरों की प्राप्ति हो सकती है, इसलिए आलस और लापरवाही छोड़कर पूरी तरह अपने व्यवसाय पर ध्यान दें. मार्केटिंग संबंधी कार्यों के लिए भी नई रणनीति बनाएंगे. ऑफिस में किसी छोटी सी गलती की वजह से बहुत अधिक तनाव रह सकता है.

Advertisement

उपाय: गणेश जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं.
 
3) मिथुन राशि: Reverse of Empress
आपका तय किया लक्ष्य आपकी इच्छा के अनुसार है या केवल लोगों के दबाव में आकर आप किसी बात को अपना लक्ष्य बना रहे हैं, इस बात को जानें, तभी आपको मानसिक समाधान प्राप्त होगा. दिनभर बेचैनी महसूस होने के कारण चिड़चिड़ापन भी महसूस हो सकता है.

उपाय: गणेश जी के मंदिर में जाकर दर्शन करें.

4) कर्क राशि: King of Pentacles
आज आप स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से चुस्त-दुरुस्त महसूस करेंगे. कठिन परिश्रम द्वारा किसी भी परेशानी से निकलने में सक्षम रहेंगे. घर में मेहमानों की आवाजाही से खुशनुमा वातावरण रहेगा तथा आप किसी भी कार्य को एक खास अंदाज में करेंगे.

उपाय: गौशला में दान दें.

5) सिंह राशि: Page of Wands
कानूनी मसले पर किसी विशेषज्ञ से सलाह लेना जरूरी है. इस समय कोई भी यात्रा करना कष्टकारी रहेगा, इसलिए कोई भी यात्रा संबंधी योजना ना बनाएं. मौज मस्ती के साथ-साथ अपने कार्यों पर भी ध्यान देना जरूरी है.

Advertisement

उपाय: गणेश जी को दुर्बा अर्पित करें.

6) कन्या राशि: Eight of Swords
पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य व तालमेल बहुत ही बढ़िया बना रहेगा. प्रेम संबंधों को विवाह में परिणित करने के लिए पारिवारिक स्वीकृति मिल सकती है. पेट से संबंधित तकलीफ रहेगी, इसकी वजह असंतुलित खानपान ही है. अपनी दिनचर्या के प्रति पूरी तरह सजग रहें.

उपाय: हरी वस्तुओं का दान करें.

7) तुला राशि: The Hermit
रिश्तेदारों के साथ ईगो की वजह से कुछ दूरियां आ सकती हैं परंतु दूसरों की बातों पर ध्यान ना देकर अपने परिवार के साथ खुशनुमा समय व्यतीत करें. किसी भी कार्य में सफलता पाने के लिए अत्यधिक मेहनत और परिश्रम की जरूरत है.

उपाय: गणपति को सिंदूर अर्पित करें.

8) वृश्चिक राशि: Five of Cups
अपने स्टाफ तथा अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार रखें तथा उनकी सलाह पर भी जरूर ध्यान दें. अपने काम के दबाव और तनाव को कम करने के लिए अपने काम को दूसरों के साथ बांटने का प्रयास करें. ऑफिस में आपके काम की उचित सराहना होगी.

उपाय: विष्णु चालीसा का पाठ करें.

9) धनु राशि: Nine of Swords
पारिवारिक वातावरण उचित और सामंजस्य पूर्ण बना रहेगा तथा सभी सदस्यों के बीच आपसी प्रेमभाव तथा सहयोग की भावना प्रबल रहेगी. अत्यधिक काम की वजह से थकान और पैरों में दर्द की समस्या बढ़ सकती है. काम के साथ-साथ भरपूर आराम भी लेना जरूरी है.

Advertisement

उपाय: मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने 11 दीपक जलाएं.

10) मकर राशि: Three of Pentacles
कुछ लोग जलन की भावना से आपकी आलोचना करेंगे तथा आपको आपके लक्ष्य से भटका सकते हैं. धन संबंधी मामलों में आपको किसी भरोसेमंद व्यक्ति की सलाह की जरूरत भी पड़ेगी. निवेश, फंड आदि जैसे मामलों में सावधानी बरतने की जरूरत है.

उपाय: हरी सब्जी का सेवन करें.

11) कुंभ राशि: Rivers of Death
व्यवसायिक योजनाओं को कार्यरूप देने का उचित समय है. आपको उचित सलाह तथा सुझाव भी मिलेंगे. मीडिया, कंप्यूटर आदि जैसे व्यवसाय में बेहतरीन सफलता मिलेगी. सरकारी सेवारत लोगों को कोई ऑफिशियल यात्रा भी करनी पड़ सकती है.

उपाय: विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें.

12) मीन राशि: The Sun
कार्यक्षेत्र में नई योजनाएं बनेंगी, उन पर बेहतरीन तरीके से अमल भी होगा, परंतु कठिन परिश्रम से ही उचित सफलता की प्राप्ति संभव है. सरकारी कार्यों को आज स्थगित ही रखें. नौकरी में कोई महत्वपूर्ण ऑथोरिटी मिलने से ओवरटाइम भी करना पड़ सकता है.

उपाय: गणेश जी को सुबह शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement