मेष- page of pentacles
पारिवारिक विवाद खत्म होगा. नई नौकरी की रूप रेखा बनेगी. यात्रा का योग है. मित्रों के साथ समय बिताने से मानसिक सुकून मिलेगा.
उपाय: हनुमानाष्टक का पाठ करें.
वृष- queen of swords
आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. कर्जा आज न लें. व्ययसाय में लाभ होगा. जीवनसाथी की बातों पर ध्यान देने की जरूरत है. सेहत का ध्यान रखें.
उपाय: राम नाम का जाप करें.
मिथुन- ace of cups
आज व्यय बढ़ सकता है. सामाजिक दायरा बढ़ने से मान सम्मान बढ़ेगा. तनाव रहित रहेंगे. रिश्तों में मिठास बढ़ेगी. सरकारी कर्मचारी और विद्यार्थियों के लिए समय उपयोगयता लेकर आएगा.
उपाय: हनुमान जी को चमेली का तेल मिला हुआ सिन्दूर अर्पित करें.
कर्क- Knight of wand
मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी. समय का सदुपयोग जरूर करें. आज यात्रा लाभप्रद रहेगी. नए कार्यों की शुरुवात हो सकती है. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी.
उपाय: मां सिद्धिदात्री की पूजा करें.
सिंह- The sun
व्यर्थ के वाद विवाद से बचें. पार्टनरशिप में व्यवसाय में फायदा होगा. निजी जीवन में कोई अच्छी खबर मिल सकती है. सेहत में सुधार होगा. कला के क्षेत्र में आगे बढ़ने का योग है.
उपाय : दुर्गा जी की उपासना करें, शत्रुओं से मुक्ति मिलेगी.
कन्या- The Star
नए अनुबंध बन सकते हैं. व्यर्थ के कार्यों में समय बर्बाद न करें और दूसरों के कार्यों में हस्तक्षेप न करें. दोपहर के बाद का समय बेहतर परिणाम लेकर आएगा, संयम से काम लें.
उपाय: हनुमान चालीसा का पाठ करें.
तुला- six of cups
विद्यार्थियों के लिए आज चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आज प्लानिंग हर काम में जरूरी है. व्यवसाय में लाभ होगा. दूसरों के ऊपर निर्भरता न रखें.
उपाय: नमःशिवाय का जाप करें.
वृश्चिक- nine of wands
निवेश लाभदायक रहेगा. दूसरों की बातों से बहुत ज्यादा प्रभावित न हों. लेखन आदि के कार्यों में सफलता का योग है. बड़े बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखें. स्टूडेंट्स का फोकस बढ़ेगा.
उपाय: हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाकर मंदिर के बहार लोगों में प्रसाद बांटे.
धनु- seven of pentacles
घर के रख रखाव पर धन खर्च हो सकता है. रिश्तों में तनाव खत्म होगा लेकिन बात चीत में विनम्रता रखें. किसी पुराने मित्र से मिलने का योग है. खान पान में संयम बरतें.
उपाय: सीधे हाथ की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधे.
मकर- The Empress
काम काज में व्यस्तता बढ़ेगी. दूसरों की नकारात्मक बातों पर ध्यान न दें. सेहत में सुधार होगा. नए फैसले लेने के लिए समय अच्छा है. व्यवसाय में सुधार होगा.
उपाय: अनार का दान करें.
कुंभ- Queen of wands
अपने समय को व्यवस्थित करके चलें. दूसरों से बहुत ज्यादा उम्मीदें लगाने से दुःख होगा. आज रिश्तों में कलह कलेश संभव है. इसलिए बातों को कहने का तरीका विनम्र रखें.
उपाय: अन्न का दान करें.
मीन- King of Swords
आर्थिक समस्या खत्म होगी. कोई अच्छी खबर मिल सकती है. काम करने में तेजी आएगी. नकारात्मक प्रवृति खत्म होगी. सरकारी काम पुरे होंगे.
उपाय: हनुमान जी को रोट का भोग लगाएं.
भावना शर्मा