आज 1 मार्च 2022 का कुंभ राशिफल (Aquarius): महाशिवरात्रि आज, उधार से बचें, कार्य समय से करें, बजट से चलेंगे

Mahashivratri kumbh Rashifal 1 March 2022: कुंभ (Aquarius) राशि के जातक नीति नियमों का पालन करें. कार्य व्यापार सामान्य रहेगा. न्यायिक मामलों में व्यस्तता बढ़ सकती है. जल्दबाजी न दिखाएं. संवाद में सहज रहें. विपक्षी सक्रिय रह सकते हैं. उधार से बचें. कार्य समय से करें. मिश्रित परिणाम बनेंगे. विषय को समझकर उत्तर दें. विदेश के मामले गति लेंगे.

Advertisement
mahashivratri 2022: जाने कैसा रहेगा कुंभ राशि वालों का आज का दिन mahashivratri 2022: जाने कैसा रहेगा कुंभ राशि वालों का आज का दिन

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:14 AM IST

कुंभ- लक्ष्य के प्रति सजगता और सक्रियता रखें. नीति नियमों का पालन करें. कार्य व्यापार सामान्य रहेगा. न्यायिक मामलों में व्यस्तता बढ़ सकती है. जल्दबाजी न दिखाएं. संवाद में सहज रहें. विपक्षी सक्रिय रह सकते हैं. उधार से बचें. कार्य समय से करें. मिश्रित परिणाम बनेंगे. विषय को समझकर उत्तर दें. विदेश के मामले गति लेंगे.

धनलाभ-
आय सामान्य रहेगी. करियर कारोबार में मेहनत से जगह बनाए रखेंगे. निवेश योजनाएं गति लेंगी. उचित प्रस्ताव आगे बढ़ाएंगे. बजट से चलेंगे. प्रलोभन में न आएं. ठगों से सावधान रहें.

Advertisement

प्रेम मैत्री-
सामूहिक कार्यां में आगे रहेंगे. रिश्तों में धैर्य रखेंगे. दिखावे से बचें. जिम्मेदारी से बात रखेंगे. मित्र साथ देंगे. निजता का ध्यान रखें. वचन देने से बचें.

स्वास्थ्य मनोबल-
स्वास्थ्य की अनदेखी न करें. निरंतरता और अनुशासन बनाए रखें. यात्रा संभव है.

शुभ अंक : 1 और 6    

शुभ रंग : क्रीम

आज का उपाय : शिव परिवार की पूजा करें. शुभ संकल्प लें. आस्था बढ़ाएं. धर्मकार्यों से जुड़ें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement