MP: जिम में न हो मुस्लिम ट्रेनर... भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने की मांग

भोपाल सांसद आलोक शर्मा ने जिम में मुस्लिम ट्रेनर्स पर सवाल उठाते हुए कहा कि लव जिहाद की आड़ में बहनों को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने जिमों की सूची बनाकर पुलिस को सौंपने की बात कही. यह बयान इंदौर में मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू युवतियों से दुष्कर्म के मामलों के बाद आया. सांसद ने सख्त कानून कार्रवाई की चेतावनी दी है.

Advertisement
भोपाल सांसद आलोक शर्मा (source-X) भोपाल सांसद आलोक शर्मा (source-X)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 01 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

भोपाल के सांसद आलोक शर्मा ने एक विवादास्पद बयान देकर नया राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. रविवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भोपाल के जिमों में मुस्लिम ट्रेनरों की मौजूदगी पर सवाल उठते रहे हैं और वे ऐसी जिमों की सूची तैयार करवा रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कई मुस्लिम ट्रेनर 'लव जिहाद' को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसे अब राज्य सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी.

Advertisement

सांसद आलोक शर्मा ने कहा, भोपाल के कई जिम ऐसे हैं, जहां तथाकथित मुस्लिम समाज के लोग ट्रेनर के रूप में काम कर रहे हैं. उन्हें बहनों को ट्रेन करने का कोई अधिकार नहीं है. हम ऐसे सभी जिम की सूची बनाकर पुलिस को सौंपेंगे और कानून सख्ती से अपना काम करेगा.

यह भी पढ़ें: 'कोई मुस्लिम ना ट्रेनिंग देने आएगा और ना लेने', भोपाल की GYM से SI का Video वायरल

उन्होंने यह भी कहा कि इंदौर में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को वे सही मानते हैं और भोपाल में भी इसी प्रकार की कठोरता बरती जाएगी. उनका इशारा हाल ही में इंदौर में शूटिंग अकादमी संचालक मोहसिन खान की गिरफ्तारी की ओर था, जिस पर हिंदू युवतियों से दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं.

इसके अलावा इंदौर में ही एक मुस्लिम जिम ट्रेनर पर शादीशुदा महिला से संबंध बनाने और एक युवती से पहचान छिपाकर नजदीकियां बढ़ाने का मामला दर्ज हुआ है. इन घटनाओं के आधार पर आलोक शर्मा ने 'लव जिहाद' और 'लैंड जिहाद' जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement

उन्होंने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में अब ऐसे कृत्यों को मध्य प्रदेश में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों को कानून के तहत कड़ी सजा दी जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement