अहमदाबाद प्लेन क्रैश में इंदौर की बहू हरप्रीत कौर की मौत, पति का बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रही थी लंदन

Ahmedabad plane crash: हरप्रीत कौर कुछ दिन पहले अपनी मां से मिलने लंदन से अहमदाबाद आई थी. उनका मूल प्लान 19 जून को लंदन जाने का था, लेकिन पति रॉबी के 16 जून को होने वाले जन्मदिन के लिए उन्होंने 12 जून को ही एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा शुरू की.

Advertisement
अहमदाबाद प्लेन क्रैश में इंदौर की बहू हरप्रीत कौर की मौत. अहमदाबाद प्लेन क्रैश में इंदौर की बहू हरप्रीत कौर की मौत.

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 13 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

अहमदाबाद विमान हादसे में इंदौर के होरा परिवार की बहू हरप्रीत कौर होरा की मौत हो गई. हरप्रीत अपने पति रॉबी होरा से मिलने लंदन जा रही थीं, जो वहां क्लाउड आर्किटेक्ट के पद पर कार्यरत हैं. 16 जून को रॉबी का जन्मदिन होने के कारण हरप्रीत ने अपनी यात्रा को पहले कर लिया था, लेकिन यह हादसा उनके और परिवार के लिए त्रासदी बन गया. इस घटना ने होरा परिवार और पूरे इंदौर में शोक की लहर दौड़ा दी है.

Advertisement

हरप्रीत कौर कुछ दिन पहले अपनी मां से मिलने लंदन से अहमदाबाद आई थीं. उनका मूल प्लान 19 जून को लंदन जाने का था, लेकिन पति रॉबी के 16 जून को होने वाले जन्मदिन के लिए उन्होंने 12 जून को ही एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा शुरू की. हरप्रीत बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत थीं.

हरप्रीत अपने पति रॉबी होरा से मिलने लंदन जा रही थीं.

गुरुवार दोपहर अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद विमान मेघानीनगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें हरप्रीत की जान चली गई.

होरा परिवार में शोक की लहर
हरप्रीत के ससुर हरजीत सिंह होरा, बड़े ससुर जसबीर सिंह होरा और चाचा ससुर राजेंद्र सिंह होरा सहित पूरा परिवार इस हादसे से टूट गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इंदौर के होरा परिवार के लिए यह अपूरणीय क्षति है. स्थानीय समुदाय और रिश्तेदार भी इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं.

Advertisement

हादसे की जांच जारी
अहमदाबाद विमान हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर है. प्रशासन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हादसे की जांच शुरू कर दी है. विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इस बीच, इंदौर में हरप्रीत की स्मृति में लोग उनकी सादगी और प्रोफेशनल उपलब्धियों को याद कर रहे हैं. यह हादसा होरा परिवार के लिए एक ऐसी त्रासदी बन गया, जिसने उनके जन्मदिन के उत्सव को मातम में बदल दिया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement