प्रेम में धोखा और फिर खौफनाक अंजाम... MP में युवती की गला रेतकर हत्या, प्रेमी गिरफ्तार

बुरहानपुर के नावरा गांव में प्रेम प्रसंग के चलते युवती भगवती धानुक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. आरोपी प्रेमी रईस खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मृतका पहले एक पुलिसकर्मी की पत्नी थी और बाद में प्रेमी के साथ रह रही थी. एसपी देवेंद्र पाटीदार ने मौके का जायजा लिया और कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

Advertisement
 भगवती धानुक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. (Photo: Ashok Soni/ITG) भगवती धानुक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. (Photo: Ashok Soni/ITG)

अशोक सोनी

  • बुरहानपुर,
  • 02 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपानगर तहसील के नावरा गांव में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. भगवती धानुक नामक युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई. शनिवार सुबह जब खून से लथपथ शव मिला, तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई. इस वारदात ने मोहब्बत के नाम पर इंसानियत को शर्मसार कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, मृतका भगवती पहले एक पुलिसकर्मी की पत्नी थी, लेकिन वैवाहिक रिश्ते से दूरी बना उसने एक नए रिश्ते की ओर कदम बढ़ाया था. उसने रईस खान नामक युवक के साथ नई ज़िंदगी शुरू की थी. लेकिन उसे क्या पता था कि जिसे वो अपना सब कुछ मान बैठी है, वही उसकी सांसें छीन लेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP के बुरहानपुर में धार्मिक टिप्पणी से मचा बवाल, पुलिस ने की शांति बनाए रखने की अपील

पुलिस जांच में पता चला है कि रईस खान और भगवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे. हालांकि दोनों के बीच विवाद भी अक्सर होते रहते थे. शुक्रवार की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई, जिसके बाद रईस ने कथित तौर पर युवती का गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी रईस खान को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी रईस खान.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

बुरहानपुर एसपी देवेंद्र पाटीदार खुद मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया. क्या ये एक झगड़े का परिणाम था या पहले से रची गई साजिश? वहीं, मोहब्बत से हत्या तक के इस दर्दनाक सफर ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement