Jokes: मंटू ने गर्मी का बताया एक ऐसा फायदा, सुनकर आ जाएगी हंसी!

Hindi Chutkule: हंसने, खुश रहने से हमारे शरीर की कई बीमारियां दूर होती हैं. इससे शरीर फिट और हेल्दी रहता है. साथ ही, मानसिक तनाव भी दूर रहता है.

Advertisement
Hindi Jokes Hindi Jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

Viral Chutkule in Hindi: आपकी हंसी आपको मानसिक तौर पर स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर आप लोटपोट हो जाएंगे. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

> मंटू- दोस्तों गर्मी का एक ही फायदा है,
ठंड बिल्कुल भी नहीं लगती है.

> इंजीनियर- आज मेरे पास गाड़ी है,
बंगला है, नौकर-चाकर है, बैंक बैलेंस है…
तुम्हारे पास क्या है?
टीचर- मेरे पास गर्मी की छुट्टियां हैं.

Advertisement

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> कंजूस बाप (बेटे से)- मेरी ख्वाहिश है कि तू बड़ा होकर वकील बने.
बेटा- क्यों?
कंजूस बाप- ताकि मेरा काला कोट तुम्हारे काम आ जाए.

> 10 डॉक्टर मिलकर एक हाथी का ऑपरेशन कर रहे थे
आपरेशन के बाद………
कम्पाउंडर- डॉक्टर साहब आपने बुलाया.
डॉक्टर- चेक करो सारे औजार हैं या नहीं
कुछ हाथी के पेट में तो नहीं छूट गए.
कम्पाउंडर- औजार तो सारे यहीं हैं.
लेकिन डॉक्टर शर्मा कहीं दिखाई नहीं दे रहे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement