Funny Jokes: मॉर्निंग वॉक ना करने का टीटू ने लगाया ऐसा बहाना, जानकर हंस पड़ेंगे आप

Jokes In Hindi: हंसने खुश रहने से मन का बोझ हल्का हो जाता है. हंसने से मन थोड़ा शांत होता है, जिससे अपने जीवन में सही फैसले ले सकते हैं.तो आइए कुछ मजेदार चुटकुले पढ़ हंसते-हंसते हो जाते हैं लोटपोट.

Advertisement
Jokes in Hindi Jokes in Hindi

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

Viral Memes: स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए, टेंशन फ्री रहने के लिए हंसना खिलखिलाना बेहद जरूरी है. हंसते खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. साथ ही मूड भी फ्रेश रहता है. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का सिलसिला..

> टीटू (अपने दोस्त से)- मैं सुबह जल्दी उठकर कभी घूमने नहीं जाता, क्योंकि 
जब धरती स्वयं घूम रही है तो फिर मैं क्यों कष्ट करूं?

Advertisement

> लड़की (अकड़ दिखाते हुए) - लोग मरते हैं मुझ पर!
मंटू- क्यों, तुम सरकारी अस्पताल का बिस्तर हो क्या..

> मुझे भी आज तक ये पता नही चला कि पृथ्वी गोल है तो हम खड़े कैसे हैं.

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> ATM खराब पड़ा था मेरे दिमाग में एक शरारत सूझी
मैं ATM के सामने जाकर खड़ा हो गया,
15 मिनट बाद मेरे पीछे 25 लोग खड़े हो गए,
फिर मैं चुपचाप वहां से निकल गया.

> लगभग सब ने "कपल फोटो" डाल दी.
अब सिर्फ वो ही लड़कियां बची हैं.
जिनके पति गंजे हैं.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement