Jokes In Hindi: भाग-दौड़ भरी ज़िन्दगी में तनाव को दूर करने के लिए हंसना मुस्कुराना बहुत जरूरी है. इसी कोशिश में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार चुटकुले. जिन्हें पढ़कर आप कुछ देर के लिए ही सही अपना तनाव भूल जाएंगे.
> शराबी- एटीएम में पैसे हैं क्या?
गार्ड- हां हैं.
शराबी- निकाल लूं?
गार्ड- हां, निकाल लो
शराबी- लाओ, पेंचकस है क्या, आज सारा कैश निकाल लूंगा.
गार्ड बेहोश...
> मंटू डॉक्टर के पास मेडिकल चेकअप करवाने गया.
डॉक्टर ने मंटू का पूरा चेकअप किया फिर बोला-बहुत दुख भरी खबर है.
आपकी एक किडनी फ़ैल हो गई है.
यह सुनकर मंटू रोने लगा बहुत ही रोया.
डॉक्टर ने काफी समझाया, तब जाकर कहीं शांत हुआ.
फिर बोला- ये तो बता दीजिये डॉक्टर साहब कि मेरी किडनी आखिर कितने नंबर से फेल हुई?
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टीटू तेरे घर से हमेशा हंसने की आवाज़ आती है,
इतनी खुशी का राज़ क्या है?
शीटू- मेरी बीवी मुझे जूते मारती है,
लग जाये तो वो हंसती है,
नहीं लगे तो मैं हंसता हूं! !
> पत्नी- 'RAEES' देखने चले?
पति- मैं उस 'KAABIL' नहीं..
पत्नी- तो ‘'KAABIL' चले?
पति- मैं उतना 'RAEES' नहीं..
बाद में घर में बच्चों ने 'DANGAL' देखा.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)