Hindi Chutkule: बीवी के इस रोमांटिक अंदाज से जीत लिया टीटू का दिल...पढ़ें ठहाकेदार वायरल चुटकुले

Jokes In Hindi: हंसने-मुस्कराने से इम्यून सिस्टम बेहतर होता है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जिससे दिल की बीमारियों की संभावना कम होती है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का पिटारा, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

Advertisement
Funny Jokes Funny Jokes

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

> टीटू अपनी पत्नी से- जान, मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं,
बीवी- अच्छा, तो क्या मैं आपको नहीं करती?
आपके लिए तो मैं पूरी दुनिया से लड़ सकती हूं.
टीटू- लेकिन बेबी तुम तो बस मुझसे ही लड़ती रहती हो?
बीवी- आप ही तो मेरी दुनिया हो.

दादी- लगता है उस लड़की को लकवा हो गया है, देख कैसे उसका एक हाथ ऊपर हो रहा है और मुंह पिचका सा हो गया है 
पोता- दादी लकवा नहीं, वह सेल्फी ले रही है...

Advertisement

> टीचर- तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो?? 
सचिन - हां 
टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ?? 
सचिन - मरा हुआ परिंदा

ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

> एक भिखारी को 100 का नोट मिला
वो फाइव स्टार होटेल में गया और भरपेट खाना खाया
1500 रुपये का बिल आया, उसने मेनेजर से कहा, पैसे तो नहीं है
मैनेजर ने पुलिस के हवाले कर दिया
भिखारी ने पुलिस को 100 का नोट दिया, और छूट गया
इसे कहते हैं...
फाइनेन्सियल मैनेजमेन्ट विदाउट एमबीए इन इंडिया.

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement