Jokes in Hindi: जब टीचर ने पूछा- बताओ अकबर का जन्म कब हुआ? छात्र का जवाब सुन हंस पड़ेंगे आप

Funny Jokes in Hindi: हंसने से हमारा रक्त संचार ठीक रहता है. साथ ही, हमारे शरीर की प्रतिरोधी क्षमता भी बढ़ती है, जिससे कई बीमारियों से लड़ने में मदद मिलती है.

Advertisement
Funny Jokes in Hindi: Funny Jokes in Hindi:

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 03 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

Jokes in Hindi: आपको हंसाने और गुदगुदाने के लिए हम लेकर आए हैं मजेदार चुटकुले और हंसी के गुल्ले. इन जोक्स को पढ़ते ही आप यकीनन अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. 

1.भूगोल पढ़ाने वाली एक मैडम बहुत दुबली-पतली थीं.
उनकी पोस्टिंग एक गांव में हो गई.
एक दिन वो क्लास में बच्चों से प्रश्न पूछ रही थीं-बताओ बच्चों, धरती घूमती हुई क्यों नजर आती है?
एक लड़के ने कहा, मैडम जी कुछ खा लिया करो.
बिना खाए स्कूल आओगी तो धरती ऐसे ही घूमती नजर आएगी.

Advertisement

2. इतिहास के टीचर ने छात्र से पूछा : बताओ अकबर का जन्म कब हुआ...??
जवाब सुनते ही टीचर बेहोश हो गया, सर,, मैं तो स्कूल में पढ़ने आता हूं...
डिलिवरी थोड़े ही करवाता फिरता हूं...!

3.पिंकी रोते हुए घर आई...
मां-क्या हुआ, रो क्यों रही है ?
टीटू-पप्पू ने मुझे किस किया.
मां गुस्से में-क्यों उसकी इतनी हिम्मत.
मिंकी- हां, मैंने तो बस उससे ये पूछा था कि तेरे मम्मी पापा क्या करते हैं.

4. दामाद को पटियाला पैग पकड़ाते हुए भोजपुरी में कहा...
ससुर-बेटा, पियत हो का...
दामाद-आज सुबह से श्री गणेश किया हूं...
इसे खत्म कर लेते हैं...फिर अपनी वाली निकालता हूं..

Disclaimer-(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement