रात में महिला के साथ कुरुक्षेत्र में रुका था अमृतपाल, इन 8 राज्यों में छिपा हो सकता है खालिस्तानी समर्थक!

खालिस्तानी भगौड़ा अमृतपाल सिंह पर शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस और NIA अमृतपाल के ठिकाने और करीबियों पर लगातार छापे मार रही है. उसकी पत्नी से भी पुलिस ने पूछताछ की. अमृतपाल पुलिस से बचने के लिए हुलिया बदलकर लगातार जगह बदल रहा है. बताया जा रहा है कि अमृतपास हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुंचा था, जहां वह एक महिला के साथ रुका था.

Advertisement
अमृतपाल सिंह. (File Photo) अमृतपाल सिंह. (File Photo)

अरविंद ओझा / सतेंदर चौहान

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

पंजाब पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियां भगोड़े अमृतपाल सिंह की तलाश में जुटी हैं. वहीं पता चला है कि 'वारिस पंजाब दे' का मुखिया अमृतपाल सिंह 19 मार्च की देर रात अमृतपाल कुरुक्षेत्र के शाहबाद पहुंचा था. अमृतपाल यहां एक महिला के साथ रुका था. हरियाणा पुलिस ने एक महिला समेत कई लोगों को पकड़कर पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया है. 

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, अमृतपाल देख के पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, हिमांचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश ,उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में कहीं छिपा हो सकता है. इन सभी राज्यों की पुलिस से मदद ली जा रही है. अमृतपाल विदेश न भाग पाए, इसके लिए पहले से ही  पाकिस्तान और नेपाल से सटे बॉर्डर पर BSF और SSB अलर्ट पर है. अमृतपाल उत्तराखंड के रास्ते से बाहर भाग सकता है.

अमृतपाल 18 मार्च की देर रात जालंधर से लुधियाना में दाखिल हो गया था. उसने अपने 4 साथियों को जालंधर में ही छोड़ दिया था. वह 18 मार्च को शेखुपुरा गुरुद्वारा में 50 मिनट तक रुका, जहां गुरुद्वारा के ग्रंथी ने 1 बाइक और एक स्कूटी मंगवाई. यहां रात तकरीबन 9:30 बजे अमृतपाल स्कूटी पर सवार हुआ. स्कूटी ग्रंथी का बेटा चला रहा था. बाइक पर अमृतपाल का खास पप्पनप्रीत भी था. गुरुद्वारा से स्कूटी और बाइक अलग-अलग रूट पर निकल गई. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः 'वारिस' नहीं 'दुश्मन' पंजाब दा... पढ़ें अमृतपाल और खालिस्तानियों के नापाक मंसूबों का कच्चा चिट्ठा

बताया जा रहा है कि अमृतपाल स्कूटी से लुधियाना में Hardy's World पार्क पहुंचा. वहां ऑटो में अकेला बैठकर निकल गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जालंधर के शेखुपुरा के जिस गुरुद्वारा में अमृतपाल रुका था, उसके ग्रंथी ने गुरुद्वारे का सीसीटीवी फुटेज डिलीट कर दिया था. पुलिस ने ग्रंथी के साथ ही बाइक व स्कूटी से अमृतपाल व पप्पनप्रीत को छोड़ने वाले दोनों लड़कों को हिरासत में लिया है.

जुगाड़ की सवारी करता दिखा था अमृतपाल सिंह

इससे पहले भगोड़े खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें वह जुगाड़ में बैठकर जाता दिखा था. बताया जा रहा है कि यह फोटो जालंधर से 40 किलोमीटर दूर फ्लोर इलाके की है. इसमें अमृतपाल ने गुलाबी पगड़ी पहन रखी थी और काला चश्मा लगाए हुए था. उसके साथ एक और शख्स नजर आ रहा है, जो जुगाड़ पर रखी उसकी बाइक को पकड़कर बैठा है.

बता दें कि पंजाब पुलिस ने 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह की कुछ तस्वीरें जारी की हैं. पुलिस लगातार उसे पकड़ने का प्रयास करने में जुटी है, लेकिन वह अब तक गिरफ्त में नहीं आ सका है. पुलिस ने अमृतपाल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पप्पलप्रीत, किरणदीप, बुक्कनवाला, तूफान सिंह... ISI हैंडलर से खालिस्तानी एजेंडे की साजिश तक... ये हैं अमृतपाल के राइट हैंड

इतना ही नहीं, राज्य के सभी एयरपोर्ट को अलर्ट भेजा गया है. उस पर NSA लगाया गया है. अब तक उसके 154 समर्थकों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने अमृतपाल की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. अमृतपाल को लॉजिस्टिक्स मदद देने वाले दो लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.

अमृतपाल की तलाश में है पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां

अमृतपाल जिस बाइक से भाग रहा था, उस बाइक को पुलिस ने जालंधर से करीब 45 किलोमीटर दूर दारापुर इलाके से बरामद किया था. जब पुलिस उसका पीछा कर रही थी, तब वह कार छोड़कर बाइक से फरार हुआ था. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था.

अमृतपाल ने जिसकी बाइक इस्तेमाल की थी, उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया था. बताया जा रहा है कि बाइक से फरार होने से पहले जालंधर से 59 किलोमीटर दूर स्थित गुरुद्वारे के जिस ग्रंथी के फोन से अमृतपाल ने अपने सहयोगी से बात की थी. उसे भी पुलिस ने पकड़ा है. अमृतपाल इस गुरुद्वारे में 18 मार्च को कार से पहुंचा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement