बहू ने प्रेमी संग रची साजिश, ससुर को करंट देकर मार डाला... छत्तीसगढ़ के बालोद में खौफनाक हत्याकांड

छत्तीसगढ़ के बालोद में खौफनाक हत्याकांड सामने आया है. यहां बहू ने अपने म्यूजिक टीचर प्रेमी के साथ मिलकर अपने ससुर की करंट देकर हत्या कर दी. दोनों ने मिलकर साजिश रची और वारदात को अंजाम देने के बाद इसे हादसा बताने की कोशिश की, लेकिन शरीर पर मिले चोट के निशानों से मामला खुल गया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
बहू ने प्रेमी संग कर दी ससुर की हत्या. (Photo: Screengrab) बहू ने प्रेमी संग कर दी ससुर की हत्या. (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • बालोद,
  • 20 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:37 AM IST

छत्तीसगढ़ के बालोद में सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है. यहां बहू ने अपने म्यूजिकल टीचर प्रेमी के साथ मिलकर ससुर की हत्या कर दी. आरोपियों ने हत्या को हादसा दिखाने की भी पूरी कोशिश की, लेकिन शरीर पर मिले चोट के निशानों ने साजिश का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पूरा मामला डौण्डी लोहारा थाना क्षेत्र का है. पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बताया कि मृतक मनोहर निर्मलकर की हत्या उसकी बहू गीता निर्मलकर और उसके प्रेमी लेखराम निषाद ने मिलकर की. गीता का म्यूजिक क्लास के दौरान लेखराम से प्रेम प्रसंग हो गया था. इसी के बाद गीता ने ससुर की हत्या की साजिश रची.

Advertisement

वारदात के दिन लेखराम अपने साथ इलेक्ट्रिशियन ग्लव्स, तार और लोहे की रॉड (सब्बल) लेकर गीता के घर पहुंचा. रॉड में तार लपेटकर गीता के हाथों में ग्लव्स पहनाए और बहू से ससुर को करंट लगवाया. वहीं लेखराम ने स्विच बोर्ड चालू कर दिया, जिससे करंट लगने से मनोहर निर्मलकर की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: ससुर को चारपाई पर गिराकर बहू ने जड़े चांटे ही चांटे..., पिता ने भी दिया साथ, वीडियो वायरल

हत्या के बाद गीता ने चालाकी दिखाते हुए परिजनों और ग्रामीणों को बताया कि उसके ससुर शराब के नशे में साइकिल से गिर पड़े, जिससे उनकी मौत हो गई, लेकिन जब अंतिम संस्कार के दौरान ग्रामीणों ने मृतक के शरीर पर गंभीर चोट के निशान देखे तो शक गहराया और उन्होंने डौण्डी लोहारा पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में करंट लगने से मौत की पुष्टि हुई.

Advertisement

पुलिस ने जब गहनता से पूछताछ की तो गीता ने जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसका ससुर रोज शराब पीकर उससे मारपीट करता था और उस पर गलत नजर रखता था, जिससे तंग आकर उसने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई.

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले की आगे की जांच जारी है. पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने बताया कि मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट: किशोर साहू

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement