उठने वाला है बड़े राज से पर्दा, Bigg Boss 15 में होगी राखी सावंत के 'पिया' की एंट्री, पहली बार आएंगे दुनिया के सामने!

शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. वीडियों में राखी सावंत यह बताते हुए नजर आ रही हैं कि अब पूरी दुनिया का और खासकर उनका इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि अब बिग बॉस 15 में पहली बार फैंस को रितेश से रूबरू होने का मौका मिलेगा.

Advertisement
राखी सावंत राखी सावंत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • बिग बॉस 15 में एंट्री करने के लिए तैयार राखी
  • राखी संग उनके पति भी बीबी 15 में करेंगे एंट्री
  • बीबी 15 में राखी लगाएंगी एंटरटेनमेंट का तड़का

बिग बॉस 15 के फ्लॉप शो में एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लगने वाला है, क्योंकि एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत शो में धमाकेदार एंट्री करने वाली हैं. लेकिन इस बार राखी सावंत शो में अकेले नहीं, बल्कि अपने पति के रितेश के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. जी हां, बिग बॉस 15 में राखी सावंत के 'पिया जी' भी उनके साथ तलहका मचाते हुए नजर आ सकते हैं. 

Advertisement

खत्म होने वाला है राखी का इंतजार...

शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. वीडियों में राखी सावंत यह बताते हुए नजर आ रही हैं कि अब पूरी दुनिया का और खासकर उनका इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि अब बिग बॉस 15 में पहली बार फैंस को रितेश से रूबरू होने का मौका मिलेगा.

प्रोमो में एक शख्स की बैकसाइड भी दिखाई गई है, जिसे राखी सावंत अपना पति रितेश बता रही हैं. वीडियो में शख्स का चेहरा तो नहीं दिखाया गया, लेकिन आवाज जरूर सुनी जा सकती है. राखी कहती हैं- बेबी चलोगे या नहीं मेरे साथ. राखी के इस सवाल पर चेयर पर बैठा शख्स कहता है- जरूर...और यह सुनकर राखी खुशी से झूम उठती हैं. 

क्या न्यूयॉर्क छोड़ रहीं Shah Rukh Khan की बेटी Suhana Khan? पोस्ट में दिया हिंट 

Advertisement

Bigg Boss 15: पापा आ जाओ... इमोशनल कर देगा जय की बेटी तारा का वीडियो 

बिग बॉस 15 में दुनिया के सामने आएंगे राखी के पति
राखी की बातों और प्रोमो के कैप्शन से तो यही लग रहा है कि आखिर राखी ने अपने पति रितेश को दुनिया के सामने लाने की ठान ही ली है. राखी कई बार इस ख्वाहिश का इजहार कर चुकी हैं कि वो बिग बॉस में अपने पति के साथ पार्टिसिपेट करना चाहती हैं. राखी ने यह भी दावा किया था कि उनके पति रितेश सलमान खान के शो में शामिल होना चाहते हैं. 

बिग बॉस 15 में उठेगा कई सवालों से पर्दा?
बिग बॉस 14 में राखी सावंत ने अपनी शादी से लेकर अपने पति के पहले से मैरिड होने तक, कई बड़े खुलासे किए थे. लेकिन उनकी जिंदगी के कई बड़े सवालों के जवाब आज तक फैंस को नहीं मिल पाए हैं. राखी के पति रितेश कौन हैं? कैसे दिखते हैं? यह सवाल लंबे समय से फैंस के मन में हैं. अगर रितेश वाकई बिग बॉस 15 का हिस्सा बनते हैं तो फैंस को उनके कई सवालों के जवाब मिल जाएंगे. 

हालांकि, रितेश शो में शामिल होंगे या नहीं यह तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा कि आखिर राखी की बातों में सच्चाई है या फिर यह भी कोई पब्लिसिटी स्टंट है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement