Karan Kundrra पर मेहरबान Ekta Kapoor, OTT पर ऑफर किया नया शो!

टीवी के हैंडसम हंक करण कुंद्रा इन दिनों सांतवें आसमान पर हैं. बिग बॉस 15 के बाद से करण के पास कई सारे ऑफर्स हैं. अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो करण जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एकता कपूर के शो में दिखाई दे सकते हैं.

Advertisement
करण कुंद्रा करण कुंद्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST
  • नए शो में नजर आ सकते हैं करण कुंद्रा
  • एकता कपूर के शो में करण को मिला मौका

बिग बॉस 15 के बाद से हैंडसम हंक करण कुंद्रा के करियर ने एक नई उड़ान भरनी शुरू कर दी है. करण को कई अच्छे ऑफर्स मिल रहे हैं. बिग बॉस से निकलने के बाद करण कुंद्रा के कई म्यूजिक वीडियोज साइन करने की भी खबर है. अब नई रिपोर्ट्स की मानें तो करण ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किसी शो में नजर आ सकते हैं. 

Advertisement

टीवी के बाद ओटीटी पर धमाल मचाएंगे करण!

टीवी पर अपनी शानदार पर्सनैलिटी से जलवा बिखेरने के बाद अब करण कुंद्रा नई चीजें एक्सप्लोर करना चाहते हैं. रिपोर्ट्स हैं कि करण कुंद्रा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किसी शो का हिस्सा बन सकते हैं. बॉलीवुड लाइफ में सूत्रों के हवाले से छपी खबर के मुताबिक, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक शो के लिए करण कुंद्रा की एकता कपूर संग बातचीत चल रही है. करण का एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस से काफी पुराना रिश्ता है. एकता कपूर करण की मेंटर हैं. एकता कपूर संग करण कुंद्रा का शो कुछ ही महीनों में ऑन एयर हो सकता है.

BFF अनन्या पांडे-शनाया कपूर संग Suhana Khan की पूल पार्टी, बिकिनी में दिखा यंग डीवाज का सेंशुअस लुक 

करण कुंद्रा की गर्लफ्रेंड और बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश पहले से ही एकता कपूर के शो नागिन 6 में लीड रोल प्ले कर रही हैं. अब लगता है तेजस्वी के बाद एकता कपूर ने करण को भी अपने शो में लेने का मन बना ही लिया है. करण अक्सर ही तेजस्वी से मिलने नागिन 6 के सेट पर जाते हैं. ऐसे में अगर एकता ने करण के साथ शो करने का फैसला लिया है, तो इसमें हैरानी की कोई बात नहीं है.

Advertisement

दूल्हा-दुल्हन बने Salman Khan-Sonakshi Sinha! वेडिंग फोटो देख होंगे शॉक्ड

फिल्मों में भी काम करना चाहते हैं करण

रियलिटी शोज, म्यूजिक वीडियोज के साथ-साथ करण कुंद्रा फिल्मों में भी एक्सप्लोर करना चाहते हैं. ऐसी खबरें हैं कि किसी फिल्म को लेकर भी उनकी बात चल रही है. करियर की बात करें तो करण जल्द ही कई प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं. प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी करण चर्चा में बने हुए हैं. तेजस्वी प्रकाश संग करण के रोमांटिक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. 

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement