Bigg Boss 15, 23 Jan 2022, Written Updates: Salman Khan ने खास दोस्त Iulia Vantur संग किया 'रोमांटिक' डांस, Tejasswi के पेरेंट्स से Karan की पहली मुलाकात

Bigg Boss 15 Updates: फिनाले से पहले इस सीजन के आखिरी वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने खूब धूम मचाई. शो में मीका सिंह संग सलमान का भांगड़ा डांस देखकर फैंस में भी जोश भर गया. वहीं, शो में सलमान की खास दोस्त यूलिया वंतूर ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा और एक्टर संग डांस भी किया.

Advertisement
सलमान खान और यूलिया वंतूर सलमान खान और यूलिया वंतूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST
  • सलमान ने मीका सिंह संग किया भांगड़ा डांस
  • यूलिया वंतूर ने गाया सलमान का नया गाना

बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिलाने में अब कुछ ही दिन का समय बचा है. शो में सभी कंटेस्टेंट्स ने ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए कमर कस ली है. फिनाले से पहले इस सीजन के आखिरी वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने खूब धूम मचाई. शो में मीका सिंह संग सलमान का भांगड़ा डांस देखकर फैंस में भी जोश भर गया. वहीं, शो में सलमान की खास दोस्त यूलिया वंतूर ने भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा और एक्टर संग डांस भी किया. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास रहा. 

Advertisement

- करण की तेस्वी के पेरेंट्स से पहली मुलाकात
सलमान खान ने करण कुंद्रा की वीडियो कॉलिंग के जरिए तेजस्वी के पेरेंट्स से बात करवाई. करण भी तेजस्वी के पेरेंट्स को खुश करने के लिए उनसे मराठी में बात करते हुए नजर आए. इसी बीच सलमान ने तेजस्वी के पेरेंट्स से दोनों के रिश्ते के बारे में भी पूछ लिया, जिसपर एक्ट्रेस के पेरेंट्स ने हामी भरी. 

- घरवालों ने एक दूसरे को दिए 'लव' और 'हेट' मैसेज
सलमान खान ने घरवालों को एक टास्क दिया. इस टास्क में सभी घरवालों को एक दूसरे की टीशर्ट पर लव और हेट मैसेज लिखने थे. इस टास्क में राखी देवोलीना से नाराज दिखीं, क्योंकि देवोलीना ने उनके बजाए निशांत को लव मैसेज दिया. 

4 हजार की फ्लोरल कॉर्सेट टॉप में Ananya Panday, गहराइयां के प्रमोशन में दिखा स्टनिंग लुक 

Advertisement

11 हजार की ब्लैक मोनोकनी पहनकर पूल में उतरीं Janhvi Kapoor, किलर एक्सप्रेशंस पर फिदा हुए फैंस 

- मीका सिंह संग सलमान का भांगड़ा डांस
बीते दिन के एपिसोड में मीका सिंह अपने नए गाने को प्रमोट करने शो में आए. मीका सिंह के साथ सलमान खान ने धमाकेदार भांगड़ा डांस किया. सलमान ने ढोल भी बजाया. एक्टर फुल ऑन पंजाबी अंदाज में नजर आए, जो फैंस को काफी पसंद आया. 

- मीका ने घरवालों संग गाया गाना
मीका सिंह ने अपना नया गाना सभी कंटेस्टेंट्स से भी गवाया. सभी ने मीका का गाना काफी अच्छी तरह से गाया, जिसे सुनकर मीका खुद भी इंप्रेस नजर आए. 

- यूलिया वंतूर-प्रज्ञा ने सलमान संग किया डांस
बीते दिन के एपिसोड में सलमान खान के नए गाने की सिंगर और उनकी खास दोस्त यूलिया वंतूर और गाने की एक्ट्रेस प्रज्ञा ने शो में एंट्री की. दोनों ने सलमान खान के साथ रोमांटिक डांस करके खूब समा बांधा. इसके अलावा यूलिया ने बिग बॉस के स्टेज पर अपनी खूबसूरत आवाज में गाना गाकर फैंस को इंप्रेस भी किया.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement