जैस्मिन भसीन संग रोमांस करते नजर आए अली गोनी, राहुल वैद्य संग दिखी शानदार दोस्ती, Video

बिग बॉस 14 का आज फिनाले है, जिसमें टॉप 5 कंटेस्टेंट्स शो पर काफी धूम मचाते नजर आएंगे. एक प्रोमो सामने आ रहा है जिसमें जैस्मिन भसीन-अली गोनी संग एक रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं, वहीं प्रोमो में अली और राहुल की दोस्ती भी साफ नजर आ रही है.

Advertisement
अली संग जैस्मिन अली संग जैस्मिन

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

बिग बॉस 14 का आज वो दिन आ ही गया, जिसका आपको काफी समय से इंतजार था. आज बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले है. जिसमें घर के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स शो के फिनाले में धूम मचाते नजर आएंगे. बिग बॉस के घर में दर्शकों द्वारा टॉप 5 कंटेस्टेंट्स चुने गए थे, जिसमें रुबीना दिलैक, अली गोनी, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली और राखी सावंत शामिल हैं. इन्हीं पांचों में से एक विजेता होने वाला है. लेकिन उससे पहले आज ये कंटेस्टेंट्स बिग बॉस फिनाले में जमकर मस्ती करने वाले हैं, जहां हमें जैस्मिन और अली का रोमांस देखने को मिलेगा, वहीं राहुल और अली की दोस्ती भी. 

Advertisement

ग्रैंड फिनाले में देखें जैस्मिन-अली का रोमांस

कलर्स टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर आज के ग्रैंड फिनाले के कुछ प्रोमो शेयर किए हैं, जिसमें अली-जैस्मिन का रोमांस और अली-राहुल की दोस्ती नजर आएगी. बात करें जैस्मिन और अली की तो वीडियो में दोनों रोमांटिक डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही साथ इस वीडियो में दोनों का लुक देखने लायक है. बता दें अली गोनी और जैस्मिन भसीन का रोमांटिक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

फिनाले में नजर आई राहुल-अली की दोस्ती 
जहां हमें अली-जैस्मिन का रोमांस देखने को मिला, वहीं हमें अली और राहुल की भी दोस्ती देखने को मिली. दोनों के डांस का प्रोमो भी कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर हुआ है. जिसमें दोनों जय-वीरू की तरह डांस करते नजर आ रहे हैं. प्रोमो के दौरान देखा जा सकता है कि दोनों अमिताभ और धर्मेंद्र के गाने पर परफॉर्म कर रहे हैं, उन्होंने इस गाने के जरिए अपनी दोस्ती काफी अच्छी तरह दर्शाई है. दोनों का ये डांस सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.  

Advertisement

आपको बता दें आज बिग बॉस के फिनाले में काफी धूम मचने वाली है. टॉप 5 कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के शो में बेहतरीन परफॉरमेंस देते नजर आएंगे. हमको शो के दौरान रुबीना-राहुल की टक्कर, अली-राहुल की दोस्ती, अली-जैस्मिन का रोमांस और राखी सावंत का एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा. बिग बॉस का ये सफर सभी के लिए काफी स्पेशल रहा है. शो में कई लोगों की जिगरी दोस्ती दिखी, तो कई लोगों की दुश्मनी. आज हमें बिग बॉस 14 के विजेता का नाम पता चल जाएगा जिसको जानने के लिए हम काफी समय से उत्सुक हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement