Advertisement

टीवी

रियल लाइफ में ग्लैमरस हैं टीवी की ये संस्कारी बहुएं, देखें तस्वीरें

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 03 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST
  • 1/9

टेलीविजन इंड्स्ट्री की कई सारी एक्ट्रेस छोटे पर्दे पर बहुओं का किरदार निभा चुकी हैं. जहां उनके किरदार को लोगों ने बेहद प्यार दिया. इन किरदारों में वे बेहद संस्कारी नजर आईं कि उनकी फैन फॉलोइंग काफी अच्छी होती चली गई. छोटे परदे पर साड़ी और ट्रेडिशनल कपड़ों में नजर आने वाली ये एक्ट्रेस असल जिंदगी में काफी स्टाइलिश हैं, जिनमें शामिल हैं हिना खान, रुबीना दिलैक, निया शर्मा, देवोलीना अन्य.

फोटो सोर्स - इंस्टाग्राम 

  • 2/9

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में सीधी-सादी और संस्कारी बहू का किरदार निभाने वाली हिना खान ने अपने किरदार को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी, लेकिन अब वे अपने स्टाइल और ग्लैैमर की वजह से जानी जाती हैं. उनका ये लुक देख सभी लोग काफी हैरान हुए थे, लेकिन बाद में सभी को उनका ये लुक काफी पसंद आया. फिलहाल हिना टीवी सीरियल को छोड़ बड़े पर्दे पर नजर आ रही हैं.

फोटो सोर्स - इंस्टाग्राम 

  • 3/9

देवोलीना जानी मानी अभनेत्री में से एक हैं. उन्होंने सीरियल साथ निभाना साथिया में संस्कारी बहू का किरदार निभाया था, जिससे उनको काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी. टीवी की गोपी बहू को असल जिंदगी में स्टाइलिश हैं, वे अक्सर अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती नजर आती हैं. देवोलीना के ग्लैमरस लुक पर उनके फैंस काफी फिदा रहते हैं. 
 

फोटो सोर्स - इंस्टाग्राम

Advertisement
  • 4/9

सीरियल उतरन की इच्छा के किरदार में फैंस का दिल जीतने वाली टीना दत्ता अपने लुक को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. टीना का ये ग्लैमरस अंदाज काफी लोगों को लुभाता है. छोटे पर्दे पर भले ही टीना ने बेहतरीन किरदार निभाया हो, लेकिन असल जिंदगी में वे अपने लुक को बरकरार रखती है.

फोटो सोर्स - इंस्टाग्राम 

  • 5/9

बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक ने टेलीविजन इंडस्ट्री में तो खूब नाम कमाया, लेकिन उनका गलैमर रियल लाइफ में देखने को मिला. आपको बता दें कि ​टीवी में संस्कारी दिखने वाली ये बहू रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश हैं .

फोटो सोर्स - इंस्टाग्राम

  • 6/9

सौम्या टंडन ने सीरियल "भाभी जी घर पर हैं" से काफी लोगों का दिल जीता, जहां उन्होंने बहू का किरदार निभाया था. लेकिन रील लाइफ से रियल लाइफ में और भी खूबसूरत हैं सौम्या. आप इस तस्वीर से अंदाजा लगा सकते हैं सौम्या को मैंटेन रहने का काफी शौक है.

फोटो सोर्स - इंस्टाग्राम

Advertisement
  • 7/9

देवो के देव...महादेव शो से पार्वती बनकर घर-घर में राज करने वाली ऐक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने अपने किरदार ने काफी पहचान बनाई. लोगों को उनका पार्वती का किदार बेहद लुभाया था और आज भी देखना पसंद करते हैं, लेकिन आपको बता दें वे असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस लुक रखना पसंद करती हैं.

फोटो सोर्स - इंस्टाग्राम 

  • 8/9

निया शर्मा ने एक हजारों में मी मेरी बेहना है, में एक मासूम ’लड़की का किरदार निभाया था, लेकिन अगर आप उनके इंस्टाग्राम पर नजर डालेंगे, तो आपको शायद ही कहीं वो मासून लड़की नजर आएगी. निया अक्सर अपने नए लुक को लेकर सुर्खियां बटोरती नजर आती हैं. उनके लुक को काफी लोग फॉलो भी करते नजर आते हैं. 

फोटो सोर्स - इंस्टाग्राम

  • 9/9

मौनी रॉय भी देवो के देव...महादेव शो में अपना किरदार निभा चुकी हैं, जहां लोगो ने उनके किरदार को काफी पसंद किया. दें असल जिंदगी में भी मौनी अपने आप को काफी मैंटेन रखती हैं. आप तस्वीरों से अंदाजा लगा सकते हैं.

फोटो सोर्स - इंस्टाग्राम   

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement