Advertisement

टीवी

आसिम रियाज संग शादी पर बोलीं हिमांशी- हमारा धर्म अलग है, रिश्ते को वक्त चाहिए

aajtak.in
  • 05 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:01 PM IST
  • 1/7

पंजाबी सेंसेशन हिमांशी खुराना और आसिम रियाज एक-दूसरे के प्यार में हैं. दोनों की लव स्टोरी बिग बॉस से शुरू हुई. दोनों की जोड़ी फैंस के बीच काफी चर्चित है. दोनों साथ में अच्छा समय बिताते हैं. अब हिमांशी खुराना ने आसिम रियाज संग शादी को लेकर  रिएक्ट किया है.

  • 2/7

दरअसल, खबरें थीं कि हिमांशी और आसिम जल्द शादी की प्लानिंग कर रहे हैं. हिमांशी ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया है. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में हिमांशी ने कहा- "पहले लोगों को हमारे रिलेशनशिप पर शक था. अब ये सब बोल रहे हैं. ''

  • 3/7


''हम जल्दी में नहीं हैं. हम हमारे काम पर फोकस कर रहे हैं और एक दूसरे के साथ खड़े हैं. हमारी क्म्यूनिटी और रिलिजन अलग हैं. हमारे परिवार हमारे लिए बहुत खुश हैं, लेकिन हमारे रिलेशनशिप को समय चाहिए.''  
 

Advertisement
  • 4/7


वर्क फ्रंट पर हिमांशी और आसिम कई म्यूजिक वीडियोज में साथ नजर आ चुके हैं. दोनों कल्ला सोना, अफसोस करोगे, ख्याल रख्या कर और दिल को मैंने दी कसम  जैसे म्यूजिक वीडियो में नजर आए.
 

  • 5/7


मालूम हो कि दोनों बिग बॉस 13 में मिले. यहीं से दोनों के बीच प्यार हुआ और दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया. 
 

  • 6/7

बीच में दोनों के अलग होने की खबरें भी आई थी, हालांकि, वो महज अफवाह निकली. आसिम और हिमांशी साथ में काफी खुश हैं. 

Advertisement
  • 7/7

 फोटोज-आसिम-हिमांशी इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement