Advertisement

टीवी

BB: एजाज खान को बड़ा झटका, प्रॉक्सी बनीं देवोलीना हुईं एविक्ट!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस के घर में शानदार गेम दिखाने वाले एक्टर एजाज खान को सबसे बड़ा झटका लगा है. बताया जा रहा है कि शो में उनकी प्रॉक्सी बन एंट्री लेने वालीं देवोलीना एविक्ट हो गई हैं.
 

  • 2/8

अभिनव शुक्ला के एविक्शन के बाद अब देवोलीना का भी सफर खत्म हो गया है. देवोलीना का जाना इसलिए ज्यादा मायने रखता है क्योंकि उन्हीं के गेम पर एजाज खान की किस्मत टिकी हुई थी.
 

  • 3/8

अपने काम की वजह से शो से ब्रेक लेने वाले एजाज खान को देवोलीना सपोर्ट करने आई थीं. उन्होंने बतौर प्रॉक्सी एजाज के लिए खेलना शुरू भी कर दिया था. लेकिन पूरे गेम के दौरान एजाज वाला जुनून मिसिंग रहा.
 

Advertisement
  • 4/8

इस वजह से फिनाले से ठीक पहले देवोलीना को बेघर कर दिया गया. मतलब अब साफ है कि एजाज खान की वापस आने की तमाम अटकलों पर विराम लग चुका है.

  • 5/8

वैसे मालूम हो कि देवोलीना की एविक्शन की खबर खबरी पोर्टल ने शेयर की है. बताया गया है कि कम वोट्स की वजह से सलमान खान ने वीकेंड का वार पर देवोलीना का बाहर का रास्ता दिखा दिया.
 

  • 6/8

सीजन 14 में एजाज खान को काफी मजबूत कंटेस्टेंट के रूप में देखा गया था. उनके बेहतरीन गेम की वजह से उन्होंने कई टास्क भी जीते थे और कई मौकों पर इंप्रेस भी किया.

Advertisement
  • 7/8

लेकिन देवोलीना की कमजोर परफॉर्मेंस का असर अब सीधे एजाज के गेम पर पड़ चुका है. इस एविक्शन पर अभी तक एजाज की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है.

  • 8/8

गेम की बात करें तो निक्की तंबोली और राखी सावंत पहले ही फाइनल में जगह बना चुकी हैं. वहीं रुबीना, राहुल और अली के बीच फिनाले पहुंचने की जंग अभी भी जारी है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement