Advertisement

टीवी

BB 14: टास्क जीतने के लिए निक्की ने ट्राउजर में छिपाया मास्क, घरवाले बोले- गंद मचा दी

aajtak.in
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस के घर में टास्क जीतने के लिए कंटेस्टेंट का जुनून कई बार देखने को मिला है. लेकिन टास्क जीतने के लिए ऐसी हरकत कर जाना जो देखकर सभी शर्मिंदा हो जाएं ये कम ही देखने को मिला. निक्की तंबोली टास्क में ऐसा ही करने जा रही हैं. जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें स्वामी ओम कहा जा रहा है. 

  • 2/8

आने वाले एप‍िसोड में बिग बॉस द्वारा दिए गए 'गैस मास्क' टास्क में निक्की इसे जीतने के लिए अपनी हर कोश‍िश आजमाती नजर आएंगी. टास्क के दौरान सीट बचाने के ल‍ि‍ए निक्की मास्क को अपने ट्राउजर्स के अंदर रख लेती हैं. उनकी इस हरकत पर राहुल वैद्य कहते हैं- 'ये मत कर ये तू गंध मचा रही है. ये बहुत चीप और गंदा है. सीट बचाने के साथ इज्जत भी रख.' 

  • 3/8

राहुल के अलावा घर के बाकी कंटेस्टेंट्स भी निक्की पर बिफर पड़ते हैं. नैना, पव‍ित्रा सभी निक्की की हरकत को घट‍िया बताते हैं. 
 

Advertisement
  • 4/8

निक्की अब तक के खेल में काफी स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के तौर पर सामने आई हैं. बहस हो या टास्क हर जगह वे बुलंद आवाज में अपनी राय रखती नजर आईं. 
 

  • 5/8

मंगलवार के एपिसोड में पता चलेगा कि निक्की, अपने ख‍िलाफ उठे घरवालों की आवाज के सामने ट‍िक पाएंगी या नहीं. इस गेम में वे किस-किस से पंगा लेती हैं ये देखना मजेदार होगा.
 

  • 6/8

उनकी वजह से घरवाले परेशान भी हुए. लेक‍िन निक्की अपनी बातों पर अड़ी रहीं और वीकेंड का वार में सलमान खान ने उनकी तारीफ भी की. 
 

Advertisement
  • 7/8

बता दें सोमवार के एप‍िसोड में निशांत मलकानी और कव‍िता कौश‍िक एव‍िक्ट हुए. निशांत को कंटेस्टेंट्स ने और कव‍िता को जनता ने घर से बाहर का रास्ता दिखाया. 
 

  • 8/8

इसी के साथ रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन रेड जोन से ग्रीन जोन में आ गए. आगे यह गेम और भी दिलचस्प होगा जब कैप्टन एजाज खान, जैस्मिन को नॉमिनेशन से बचाते नजर आएंगे.  
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement