Advertisement

टीवी

मंगेतर जैद संग दुबई वेकेशन पर गौहर खान, 2 दिन बाद होगा निकाह!

aajtak.in
  • 19 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • 1/9

एक्ट्रेस गौहर खान जैद दरबार संग रिलेशनशिप में हैं. कुछ पहले ही दोनों ने अपने रिलेशन को ऑफिशियल किया. अब दोनों की शादी को लेकर खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स हैं कि दोनों 22 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हालांकि शादी को लेकर अभी कपल की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

  • 2/9

इसी बीच दोनों वेकेशन के लिए दुबई पहुंच गए हैं. जैद दरबार ने सोशल मीडिया पर गौहर संग दुबई से फोटोज शेयर की हैं. दोनों साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं.

  • 3/9

जैद ने फोटो शेयर करते हुए लिखा-हैलो दुबई, मैं वापस आ गया, लेकिन इस बार अपने हमसफर के साथ.
#Gaza🦋. गौहर और जैद के साथ जैद की बहन अनम दरबार भी हैं.

Advertisement
  • 4/9

गौहर ने दुबई वेकेशन से कई फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में वो जैद के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. अनम ने भी गौहर और जैद के वीडियोज शेयर किए हैं.

  • 5/9

बता दें कि जैद दरबार पॉपुलर म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं. जैद कोरियोग्राफर हैं. गौहर खान से उनके डांस के वीडियोज चर्चा में रहते हैं.
 

  • 6/9

गौहर की बात करें तो पिछले दिनों वे बिग बॉस 14 में बतौर तूफानी सीनियर नजर आई थीं. 2 हफ्ते घर में रहने के बाद गौहर अपने बॉयफ्रेंड जैद से मिलीं.

Advertisement
  • 7/9

दोनों साथ में गोवा में हॉलिडे पर भी गए. वहां से कपल ने अपनी साथ में तस्वीरें शेयर की थीं. 
 

  • 8/9

गौहर की लव लाइफ की बात करें तो, वे इससे पहले एक्टर कुशाल टंडन को डेट कर चुकी हैं. गौहर और कुशाल का प्यार बिग बॉस में परवान चढ़ा था. लेकिन कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
 

  • 9/9

फोटोज- इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement