ये है मोहब्बतें में फिर आया बड़ा ट्विस्ट, बम ब्लास्ट में होगी इस किरदार की मौत!

ये है मोहब्बतें की बात करें तो बता दें कि शो में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में साहिल शाह ने भल्ला परिवार को परेशान कर रखा है.

Advertisement
आलिया और रोहन आलिया और रोहन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST

पॉपुलर टीवी शो ये है मोहब्बतें में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए नए-नए प्लॉट दिखाए जा रहे हैं. अब शो में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. सीरियल के एक महत्वपूर्ण किरदार की मौत होने वाली है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिषेक मलिक जो कि शो में रोहन का किरदार निभा रहे हैं वो शो को अलविदा कहने वाले हैं. रोहन की शो में मौत हो जाएगी. दरअसल, साहिल एक बम ब्लास्ट प्लान करेगा, जिसकी चपेट में रोहन आ जाएगा. रमन, करण और मणि की जान बचाने के लिए वो अपनी जिंदगी की परवाह नहीं करेगा और मौत के मुंह में समा जाएगा.

Advertisement

11 मई को अभिषेक इस शो की आखिरी शूटिंग करेंगे. इसके बाद वो संदीप सिकंद के अपकमिंग शो 'कहां हम कहां तुम' में नजर आएंगे. इस शो में दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और करण ग्रोवर लीड रोल में हैं. बता दें कि अभिषेक की एग्जिट पर शो के मेकर्स और एक्टर दोनों की तरफ से ही कोई बयान नहीं आया है.

करियर फ्रंट की बात करें तो अभिषेक मलिक ने छल, शय और मात से टीवी में डेब्यू किया था. इसके अलावा वो पुनर्विवाह, कैसी ये यारियां और MTV स्प्लिट्सविला 7 में नजर आ चुके हैं. वहीं ये है मोहब्बतें की बात करें तो बता दें कि शो में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो में साहिल शाह ने भल्ला परिवार को परेशान कर रखा है. वो उन्हें जान से मार देना चाहता है. वो इसके लिए अलग-अलग खेल रच रहा है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement