कास्ट‍िंग काउच पर एक्ट्रेस की आपबीती, जहां चाहा टच किया, किस भी

बॉलीवुड में कास्ट‍िंग काउच की घटनाओं को लेकर तमाम खुलासे हो रहे हैं. अब दो एक्ट्रेस ने अपनी आपबीती सुनाई है.

Advertisement
राधिका आप्टे राधिका आप्टे

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

बॉलीवुड में कास्ट‍िंग काउच की घटनाओं को लेकर तमाम खुलासे हो रहे हैं. अब दो एक्ट्रेस ने अपनी आपबीती सुनाई है. राधिका आप्टे और उषा जाधव ने बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री में कास्ट‍िंग काउच पर बात की. ये डॉक्यूमेंट्री जल्द ऑनएयर होगी.

राधिका कई बार कास्टिंग काउच और सेक्सुअल हरासमेंट पर बात कर चुकी हैं. उन्होंने कहा, इंडस्ट्री में कुछ लोग खुदा की तरह हो गए हैं. वे इतने ताकतवर हैं कि लोगों को लगता है उनके सामने मेरी बात नहीं सुनी जाएगी या  यदि मैंने बोला तो मेरा करियर बर्बाद हो जाएगा.'

Advertisement

श्रीरेड्डी विवाद पर तेलंगाना सरकार सख्त, बनाया स्पेशल सेल

अवॉर्ड विनिंग मराठी एक्ट्रेस उषा जाधव ने भी अपने चौंकाने वाले खुलासे शेयर किए. उन्होंने कहा, इंडस्ट्री में पावरफुल लोगों द्वारा एक्ट्रेस से सेक्सुअल फेवर को लिए कहा जाना बहुत आम बात है. उषा ने बताया कि उनसे फिल्मों में मौका दिए जाने के बाद बदले में कुछ लौटाने को कहा गया था. उषा ने अपनी बातचीत की कुछ लाइन्स भी शेयर की. " क्या? मेरे पास पैसा नहीं है. उसने कहा, 'नहीं नहीं, पैसे की बात नहीं है. ये किसी के साथ सोने के बारे में है. हो सकता है प्रोड्यूसर या डायरेक्टर. दोनों भी हो सकते हैं.'

उषा ने बताया कि कई बार उनके साथ छेड़खानी की घटनाएं हुई हैं. उषा ने डॉक्यूमेंट्री में कहा, उसने ये कहते हुए शुरुआत की आपको खुश होना चाहिए कि आपके पास वह सब है, जिसे आप जब संभव हो, तब इस्तेमाल कर सकती हैं. उसने मुझे जहां चाहा टच किया. किस किया. मैं हैरान थी. उसने अपने हाथ मेरे कपड़ों पर रख दिए. मैंने उसे पीछे हटने को कहा. उसने कहा, मुझे नहीं लगता कि इंडस्ट्री में काम करने के लिए आपका ये तरीका सही है.'  

Advertisement

कास्टिंग काउच मुद्दे पर ज्वाला गुट्टा ने किया श्री रेड्डी को सपोर्ट

ये डॉक्यूमेंट्री 'बॉलीवुड्स डार्क सीक्रेट' नाम से है, जो शनिवार और रविवार को प्रसारित होगी. दक्षिण भारतीय अभिनेत्री श्री रेड्डी ने काउस्टिंग काउच के खिलाफ अभियान छेड़ा है. पिछले दिनों उन्होंने मूवी आर्टिस्ट एसोएिसशन के दफ्तर के बाहर टॉपलेस होकर प्रदर्शन किया था. इसके बाद से एक बार फिर कास्ट‍िंग काउच पर बहस छिड़ गई. सोशल मीडिया पर #Metoo नाम से कैंपेन फिर चल पड़ा है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement