बच्चे को गोद में खिलाती एकता कौल का क्यूट वीडियो, पति सुमित व्यास ने किया शेयर

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. बेटे के जन्म के बाद से एकता और सुमित काफी एक्साइटेड हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान एकता कौल ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई सारी तस्वीरें शेयर की थीं.

Advertisement
एकता कौल और विकास दुबे एकता कौल और विकास दुबे

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

एकता कौल और सुमित व्यास इन दिनों पेरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं. कुछ समय पहले ही एकता ने बेटे को जन्म दिया. दोनों तभी से सोशल मीडिया पर बेटे से जुड़ी पोस्ट भी शेयर कर रहे हैं. अब सुमित व्यास ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में एकता कौल अपने बेटे वेद के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो बहुत क्यूट है. वीडियो में एकता बेटे संग मस्ती करती और उन्हें शांत कराती नजर आ रही हैं. वो अजीब-अजीब आवाजें निकालती दिख रही हैं.

Advertisement

वीडियो में दिखीं बेटे संग एकता की बॉन्डिंग

बेटे संग एकता की बॉन्डिंग देखते ही बनती है. इस वीडियो को शेयर करते हुए सुमित ने लिखा- ग्रामीण पालन-पोषण. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. बेटे के जन्म के बाद से एकता और सुमित काफी एक्साइटेड हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान एकता कौल ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई सारी तस्वीरें शेयर की थीं.

पूजा भट्ट के वीडियो पर कंगना का आया जवाब- ब्रेक देने के लिए शुक्रिया

कोरोना काल में बेहाल हुई नेपाली फिल्म इंडस्ट्री, पैसों की तंगी से जूझ रहे कलाकार

बेटे के जन्म की खबर सुमित व्यास ने दी थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था- लड़का हुआ है. जिसे वेद कहकर बुलाया जाएगा. मम्मी और डैडी हर सेकेंड में बच्चे को सहला रहे हैं. ये गुडन्यूज शेयर करते ही सुमित और एकता को सोशल मीडिया पर बधाईयां मिलने लगीं. बता दें कि एकता और सुमित की शादी साल 2018 में हुई थी. दोनी की जोड़ी फैंस के बीच काफी पसंद की जाती है.

Advertisement

वर्क फ्रंट पर सुमित व्यास कई टीवी शोज और फिल्मों में नजर आए हैं. सुमित राजकुमार राव की फिल्म मेड इन चाइना में दिखे. वहीं एकता को शो मेरे अंगने में से फेम मिला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement