सोनम के रिसेप्शन में क्या दीपिका से बात कर रहे थे रणवीर सिंह?

सोनम के रिसेप्शन में रणवीर को दीपिका की याद सता रही थी. पढ़ें पूरी खबर

Advertisement
रणवीर सिंह रणवीर सिंह

हंसा कोरंगा

  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

8 मई को सोनम कपूर की शादी और रिसेप्शन का प्रोग्राम था. कई बॉलीवुड सेलेब्स जोड़ियों में फंक्शन अटेंड करने पहुंचे थे. लेकिन रणवीर सिंह ने दीपिका के बगैर पार्टी में शिरकत की थी. सोशल मीडिया पर रणवीर के हाई एनर्जेटिक डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे जमकर एजॉय करते दिखे. लेकिन क्या आप जानते हैं पार्टी, मस्ती, डांस का रंगारंग फंक्शन होने के बावजूद एक्टर को दीपिका की याद सता रही थी.

Advertisement

सोशल मीडिया पर रणवीर की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वे एक कोने में अकेले में बैठे फोन पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे काफी अपसेट भी दिखाई दे रहे हैं. रणवीर की ये फोटोज सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.

दीपिका-रणवीर के पेरेंट्स की हुई मुलाकात, कुछ महीनों में होगी शादी!

फोटो सामने आने के बाद फैंस ने चुटकी लेनी शुरू कर दी. एक फैनक्लब ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में पूछा- रणवीर सोनम-आनंद के रिसेप्शन में फोन पर किससे बात कर रहे हैं? जिसके जवाब में लोगों ने दीपिका के नाम पर मुहर लगाई.

लेकिन गौर करने वाली बात ये हैं कि इस फोटो पर दीपिका पादुकोण ने भी कमेंट किया है. उन्होंने दिल का इमोजी बनाया है.

इस साल होगी रणवीर-दीपिका की शादी!

Advertisement

कई दिनों से दोनों के इस साल के अंत में शादी करने की खबरें आ रही हैं. हालांकि दोनों ने ही ऐसी खबरों का खंडन किया है. SpotboyE की खबर के मुताबिक, हाल ही में दीपिका के पेरेंट्स बेंगलुरू से मुंबई रणवीर के माता-पिता से मिलने आए थे. दोनों परिवारों की मुलाकात दीपिका के घर में हुई और वहां शादी की डेट के बारे में भी बात हुई. इसके बाद दोनों परिवार डिनर करने बाहर गए.

वर्कआउट के दौरान दीपिका पादुकोण को लगी चोट, एयरपोर्ट पर दिखीं

रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर-दीपिका डेस्टिनेशन वेडिंग चाहते हैं, लेकिन रणवीर के पेरेंट्स चाहते हैं कि शादी मुंबई में हो क्योंकि उनके ज्यादातर रिश्तेदार वहीं रहते हैं. वो नहीं चाहते कि डेस्टिनेशन वेडिंग के कारण उनके रिश्तेदार शादी में शामिल न हो पाए. शादी साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से होगी. वेन्यू के लिए ताज लैंड्स एंड, फोर सीजन्स और सेंट रेजिस को देखा जा रहा है. शादी के बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन भी होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement