ये क्या कह गए रामगोपाल- मोदी से ज्यादा पॉपुलर मिया माल्कोवा

बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा जल्द ही एक जानी मानी एडल्ट स्टार को बॉलीवुड इंडस्ट्री में लॉन्च करने जा रहे हैं. राम गोपाल वर्मा ने अपनी अगली फिल्म के लिए अमेरिकन एडल्ट स्टार मिया मालकोवा को कास्ट किया है

Advertisement
मिया माल्कोवा मिया माल्कोवा

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा जल्द ही अमेरिका की मशहूर एडल्ट स्टार को बॉलीवुड इंडस्ट्री में लॉन्च करने जा रहे हैं. राम गोपाल वर्मा ने अपनी अगली फिल्म के लिए मिया मालकोवा को कास्ट किया है. सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव रहने वाले रामू ने एक ग्राफ शेयर करते हुए ऐसा दावा किया कि मिया देश के पीएम नरेंद्र मोदी से भी ज्यादा पापुलर हैं.

Advertisement

रामगोपाल ने ट्विटर हैंडल पर एक ग्राफ शेयर करते हुए लिखा, गूगल में मिया मालकोवा देश के पीएम नरेंद्र मोदी और देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी से भी ज्यादा पापुलर हैं.

राम गोपाल की फिल्म का टाइटल 'गॉड, सेक्स और ट्रुथ' है. इसे 26 जनवरी को रिलीज किया जा रहा है. मिया से पहले सनी लियोनी बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं. वो भी पहले एडल्ट स्टार थीं. हाल ही में रामगोपाल ने फिल्म का पोस्टर जारी किया था.  रामगोपाल की ये फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में आ चुकी है. बता दें कि आंध्र प्रदेश में बीजेपी महिला मोर्चा की नेता ने इसे बैन करने की मांग की थी. उन्होंने फिल्म के सब्जेक्ट को लेकर पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई. उन्होंने सवाल उठाया था कि इस फिल्म के बहाने रामगोपाल वर्मा देश के युवाओं को क्या संदेश देना चाहते हैं. इस फिल्म से विवाह व्यवस्था को खतरा है. 

कौन हैं मिया मालकोवा

Advertisement

बता दें कि एडल्ट एक्ट्रेस मिया ने 16 साल की उम्र में मैक्डॉनल्ड से काम करने की शुरुअात की थी. पॉर्न इंडस्ट्री में काम करने से पहले वो सिजलर्स नाम की फास्ट फूड चेन में काम करती थीं. मिया शादीशुदा हैं और उनके पति डैनी माउंटेन भी एक एडल्ट एक्टर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement